मुंबई के दहिसर इलाके में चोरी करने वाले 3 आरोपितों को दहिसर पुलिस स्टेशन की टीम ने उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा इलाके से गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान सलमान अंसारी, हैदर अली सैफी और खुशाल वर्मा के रूप में की गई है। पुलिस ने आरोपितों के पास से 18 लाख 7 हजार के सोने के टुकड़े भी बरामद किए हैं। इस मामले की गहन छानबीन की जा रही है। पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि एक साल पहले पूर्व दहिसर के चूनाभट्टी में सचिन नगर इलाके के एक फ्लैट से 933 ग्राम व 40 हजार रुपये के सोने के जेवर चोरी होने की शिकायत दहिसर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई थी।
यह भी पढ़ें – लखनऊ होकर चलेंगी तीन स्पेशल ट्रेनें, यात्रियों को मिलेगी राहत
इस मामले में दहिसर पुलिस ने विशेष टीम का गठन किया था। इस टीम को 167 सीसीटीवी फुटेज और 97 सिम कार्ड की जांच के बाद चोरों के सुराग मिले थे। इस तकनीकी जानकारी के आधार पर दहिसर पुलिस की टीम उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा गई जहां चोरी का आरोपित रहता था। पुलिस ने आरोपितों तक पहुंचने के लिए डाकिया, पान टपरीवाला जैसे कई वेष बदलकर चोरों की विश्वसनीय जानकारी जुटाई। बाद में उत्तर प्रदेश पुलिस की मदद से दोनों चोरों और चोरी के जेवर खरीदने वाले खुशाल वर्मा नाम के व्यक्ति को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस इन आरोपितों से अन्य चोरी के मामलों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
Join Our WhatsApp Community