Rajasthan Assembly Elections: नामांकन दाखिल करने का आज अंतिम दिन, अब तक इतने उम्मीदवारों ने भरा पर्चा

अब तक प्रदेश में 1079 उम्मीदवारों ने 1462 नामांकन पत्र भरे जा चुके हैं।

766

राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Elections) के लिए नामांकन (Nominations) भरने का सोमवार अंतिम दिन है। चुनाव के लिए भाजपा (BJP) और कांग्रेस (Congress) लगभग 175 सीटों पर अपने उम्मीदवारों (Candidates) के नामों का ऐलान कर चुकी है। इस बीच, क्षेत्रीय पार्टियां भी उम्मीदवारों की सूची जारी कर मुकाबले को रोमांचक बनाने की तैयारी कर रही है। प्रदेश में नामांकन प्रक्रिया गुजरे छह दिनों से जारी है। रविवार को नामांकन नहीं भरे गए। इन छह दिनों में अब तक 1079 उम्मीदवारों ने 1462 नामांकन भरे है।

अब तक 176 सीटें ऐसी हैं, जहां भाजपा और कांग्रेस, दोनों ने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। राज्य में विधानसभा आम चुनाव-2023 के लिए शनिवार को नामांकन के पांचवे दिन राज्य में 191 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 544 उम्मीदवारों ने 737 नामांकन पत्र दाखिल किए थे।

यह भी पढ़ें- Israel Hamas War: इजरायली मंत्री ने गाजा पर परमाणु बम गिराने की कही बात, पीएम नेतन्याहू ने लिया सख्त एक्शन!

अब तक प्रदेश में 1079 उम्मीदवारों ने 1462 नामांकन पत्र भरे जा चुके हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि 5 नवम्बर को रविवार होने के कारण नामांकन पत्र दाखिल नहीं किए जा सके। इस प्रकार सोमवार 6 नवम्बर तक नामांकन पत्र भरने के लिए अब एक दिन का ही समय शेष है।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.