भाव में तेजी होने के कारण टमाटर चोरों के निशाने पर है। जयपुर के मुहाना थाना इलाके में स्थित मुहाना थोक सब्जी मंडी से 56 हजार रुपये के टमाटर और अदरक चोरी होने का मामला सामने आया है। दो बदमाश सीसीटीवी में 150 किलो टमाटर और 350 किलो अदरक चोरी करते हुए दिखे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश कर रही है।
फल सब्जी मंडी मुहाना टर्मिनल के अध्यक्ष राहुल तंवर ने बताया कि 8 जुलाई को सुबह 3 से 4 बजे के बीच मुंह पर मास्क लगाकर दो बदमाश मंडी के स्टोर में घुसे। जहां बदमाशों ने हमीद कुरैशी के गोदाम से 6 कैरेट टमाटर चोरी किए। चोरी के बाद यह बदमाश एक पिकअप में सामान डाले और कुछ दूरी पर जाने के बाद स्टोर के बाहर अदरक की बोरियां लेकर फरार हो गए।
एसआई सतपाल ने बताया कि व्यापारियों ने मंडी से टमाटर और अदरक चोरी होने का मामला दर्ज करवाया है कि हमीद भाई के नाम से टमाटर विक्रेता की फर्म है। यहां हर दिन हजारों किलो माल आता है। रात में भी माल आया था। पता चला कि छह कैरेट चोरी हो गए। इनमें हर कैरेट में पच्चीस किलो माल था। यानी करीब 150 किलो टमाटर चोरी हो गया। खुदरा बाजार में कीमत करीब 21 हजार रुपए से ज्यादा है। वहीं एक फर्म से दो बोरी अदरक चोरी हो गई। करीब सौ किलो अदरक का बाजार भाव 350 रुपए किलो के हिसाब से 35 हजार रुपए है। मामला दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है।
यह भी पढ़ें – विश्व की मजबूत सेना में भारत ने ब्रिट्रेन को पछाड़ा, जानें कौन है आगे, कौन सबसे कमजोर
Join Our WhatsApp Community