न्यू जलपाईगुड़ी से दार्जिलिंग के बीच दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे (डीएचआर) के तहत चलाई जाने वाली विश्व प्रसिद्ध टॉय ट्रेन सेवा 5 अगस्त को बंद कर दी गई है। यह परिसेवा 8 अगस्त से पुनः शुरू हो जाएगी।
डीएचआर सूत्रों के अनुसार, कर्सियांग से घूम के बीच टॉय ट्रेन लाइन की मरम्मत के लिए टॉय ट्रेन सेवा को 7 अगस्त तक के लिए बंद रखा गया है। हालांकि दार्जिलिंग-घूम जॉय राइड सेवा सामान्य रहेगी। इधर डीएचआर की तरफ से 5 अगस्त सुबह से लाइन की मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें – इससिए गोरखपुर-वाराणसी इंटरसिटी सहित इन ट्रेनों को मिला आईएसओ प्रमाणपत्र!
पटरी क्षतिग्रस्त
दरअसल, पहाड़ में हो रही बारिश के चलते पिछले दिनों टॉय ट्रेन के ट्रैक पर मलबा गिरने से पटरी क्षतिग्रस्त हो गया था। 5 अगस्त से लाइन की मरम्मत का कार्य शुरू किया गया है।