ईंधन की कीमतों में वृद्धि और टायर सहित स्पेयर पार्ट्स की बढ़ती कीमतों के कारण महाराष्ट्र एसटी के खजाने पर बोझ को कम करने के लिए निगम ने आखिरकार किराए में बढ़ोतरी की है। राज्य परिवहन प्राधिकरण की हुई बैठक में किराया वृद्धि के प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद निगम ने 25 अक्टूबर की मध्यरात्रि से प्रस्ताव को लागू करना शुरू कर दिया है।
किस रुट पर कितना बढ़ा किराया
किराया वृद्धि निगम की सभी प्रकार की यात्री सेवाओं पर लागू होगी। यह वृद्धि न्यूनतम 5 रुपए से लेकर 185 रुपए तक है। ऐन दिवाली से पहले यात्रियों को अतिरिक्त किराया देना होगा। नए किराए में बढ़ोतरी के मुताबिक पहले चरण में साधारण कार, बेड-सीट, शिवशाही के साथ-साथ शिवनेरी और अश्वमेध के किराए में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी, लेकिन दूसरे चरण में यानी छह किलोमीटर के बाद टिकट की कीमत बढ़ जाएगी। किराया वृद्धि के कारण दादर से स्वारगेट शिवनेरी का किराया 450 रुपए से बढ़कर 525 रुपए हो गया है। मुंबई से दापोली के लिए साधारण बस का किराया 290 रुपए से बढ़ाकर 340 रुपए कर दिया गया है, जबकि मुंबई से विजयदुर्ग के लिए साधारण बस का किराया 730 रुपए कर दिया गया है। मुंबई से औरंगाबाद तक की साधारण बस यात्रा में भी 120 रुपए की वृद्धि हुई है और टिकट की कीमत 740 रुपए से बढ़कर 860 रुपए हो गई है।
ये भी पढ़ेंः अगले छह महीनों तक बिजली संकट संभव! नितिन गडकरी ने बताए कारण
नई साधारण बस टिकट दरें
रूट- वर्तमान टिकट दर- नई टिकट दर
मुंबई से अलीबागः 135- 160
मुंबई से कोल्हापुरः 485- 565
मुंबई से जलगांवः 545 रुपये 635
मुंबई से नासिकः 345- 400
पुणे से औरंगाबादः 290- 340
पुणे से नासिकः 270 -315
पुणे से पंढरपुरः 270- 315
नासिक से कोल्हापुरः 575-670
नासिक से पंढरपुरः 470- 550
औरंगाबाद से लातूरः 360- 420
इस तरह की गई है किराया वृद्धि
मुंबई-पुणे शिवनेरी टिकट की कीमत 75 रुपए बढ़ाई गई है। मुंबई-औरंगाबाद साधारण बस का किराया 120 रुपए बढ़ा दिया गया है। मुंबई-विजयदुर्ग के लिए बस का किराया 105 रुपए बढ़ा दिया गया है।