Vande Bharat Train: भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल रन हुआ पूरा, जानें कब से शुरू होगी यात्रा

उद्घाटन के दिन के लिए भागलपुर से हावड़ा के लिए ट्रेन के लिए समय सारणी जारी कर दिया गया है। उद्घाटन के दिन यह ट्रेन भागलपुर से हावड़ा के लिए सुबह 11 बजे रवाना होगी।

105

भागलपुर-हावड़ा (Bhagalpur-Howrah) वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) का शुक्रवार (13 सितंबर) को ट्रायल रन (Trial Run) हुआ। आज पहली बार वंदे भारत एक्सप्रेस भागलपुर रेलवे स्टेशन (Bhagalpur Railway Station) पर खड़ी हुई। उल्लेखनीय हो कि आगामी 15 सितंबर को वंदे भारत ट्रेन का भागलपुर रेलवे स्टेशन से उद्घाटन किया जायेगा। वहीं उद्घाटन से पहले इस ट्रेन का शुक्रवार को ट्रायल रन हुआ, जिसके लिए शुक्रवार की सुबह ट्रेन को भागलपुर रेलवे स्टेशन लाया गया।

उद्घाटन के दिन के लिए भागलपुर से हावड़ा के लिए ट्रेन के लिए समय सारणी जारी कर दिया गया है। उद्घाटन के दिन यह ट्रेन भागलपुर से हावड़ा के लिए सुबह 11 बजे रवाना होगी। इस ट्रेन को देखकर जंक्शन पर मौजूद रेल यात्री काफी उत्साहित दिखे। उन्होंने ट्रेन के साथ अपनी सेल्फी भी ली। यह ट्रेन केशरिया रंग की है और इसके आठ डिब्बे हैं।

यह भी पढ़ें – Delhi: अरविंद केजरीवाल की जमानत पर क्या बोली भाजपा? जानिये इस खबर में

उद्घाटन समारोह को लेकर रेलवे की ओर से तैयारी भी जोर-शोर से हो रही है। भागलपुर के प्लेटफॉर्म नंबर 6 से यह ट्रेन रवाना होगी। रेलवे बोर्ड की ओर से भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन की समय सारिणी जारी कर दी गयी है। जारी समय सारिणी के अनुसार ट्रेन भागलपुर से हावड़ा के लिए दिन के 3:20 मिनट पर खुलेगी। छह घंटे में रात 9:20 पर हावड़ा पहुंचेगी। हावड़ा से सुबह 7:45 पर खुलेगी और दोपहर 2:05 पर भागलपुर पहुंचेगी। उद्घाटन वाले दिन की समय सारिणी अलग है। ट्रेन का उद्घाटन 15 सितंबर को होगा और 17 से परिचालन शुरू हो जायेगा।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.