त्रिपुरा की 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए गुरुवार सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया। यहां सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं। वहीं, वोटिंग को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला रहा है। शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराने के लिए चुनाव आयोग ने पुख्ता इंतजाम किया है। 3,337 मतदान केंद्रों पर मतदान हो रहा है। यहां 31 महिला उम्मीदवारों सहित कुल 259 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। दो मार्च को चुनाव नतीजे आएंगे।
मतदान केंद्रों पर लगी लंबी-लंबी कतारें
त्रिपुरा में कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुए मतदान प्रक्रिया के दौरान चप्पे-चप्पे पर सघन नजर रखी जा रही है। चुनाव को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लंबी-लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं।
मुख्यमंत्री ने अगरतला से डाला वोट
राज्य के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने अगरतला के महारानी तुलसीबती गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल के बूथ नं.16 में वोट डाला। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं जनता से अपली करता हूं कि सभी लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करें। सीएम माणिक साहा टाउन बारडोली निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार हैं, जबकि केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक धनपुर निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रही हैं।
#WATCH | Tripura CM Dr Manik Saha casts vote in Assembly elections, in Agartala pic.twitter.com/fHpvoCpe4r
— ANI (@ANI) February 16, 2023
ये भी पढ़ें- एनसीपी नेता को दबंगई महंगी पड़ी, पुणे में हो गई फजीहत
पीएम मोदी की अपील
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर त्रिपुरा के लोगों से रिकॉर्ड संख्या में मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि मैं विशेष रूप से युवाओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आह्वान करता हूं। त्रिपुरा इस साल चुनाव कराने वाला पहला राज्य बना। नागालैंड और मेघालय के लिए 27 फरवरी को मतदान होगा।