पुणे शहर में कोरोना विकराल रुप धारण करता जा रहा है। हर रोज यहां संक्रमण के मामले 10,000 से अधिक आ रहे हैं। इससे यहां की स्वास्थ्य संबंधी उपाय योजना चरमरा गई है। ऐसे में अब बारिश ने भी लोगों को और परेशान करना शुरू कर दिया है। 12 अप्रैल को दोपहर पुणे शहर के कई इलाकों में तेज हवा के साथ जोरदार बारिश हुई।
बेमौसम की यह बारिश कई तरह से पुणेकरों की परेशानी बढ़ा सकती है। इसके कारण जहां अन्य तरह की बीमारियां फैलने का खतरा है, वहीं कोरोना का संक्रमण और तेज होने की भी आशंका व्यक्त की जा रही है।
डॉक्टरों की सलाह
डॉक्टरों का कहना है कि इस बारिश के कारण कोरोना जैसी दूसरी बीमारी जैसे बुखार आना, सर्दी-खांसी होना और अन्य तरह की बीमारी हो सकती है। इसलिए पुणेकरों को अब कोरोना के साथ ही दूसरी बीमारियों से भी बचाव करना जरुरी है।
ये भी पढ़ेंः रेमेडिसविर नहीं मिलने पर मरीजों के परिजनों का धैर्य टूटा! फिर किया ऐसा
कोरोना से परेशान
बता दें कि महाराष्ट्र के कई शहरों के साथ ही पुणे में भी गंभीर कोरोना मरीजों के लिए महत्वपूर्ण रेमेडिसविर इंजेक्शन का टोटा होने से उनके परिजन पहले से ही परेशान हैं। इसे लेकर उन्होंने 12 अप्रैल को शहर में प्रदर्शन भी किया। हालांकि प्रशासन ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि एक-दो दिन में यह इंजेक्शन शहर में उपलब्ध हो जाएगा।
Maharashtra: Pune district reports 9,621 new cases, 8,151 recoveries and 86 deaths in last 24 hours.
Active cases: 99,806
Total cases: 6,58,014
Total recoveries: 5,47,581
Death toll: 10,796— ANI (@ANI) April 12, 2021
Join Our WhatsApp Community