बिहार के सीतामढ़ी में बुधवार शाम ट्रक की चपेट में आने से एक ऑटो पर सवार सात लोगों की मौत हो गयी। इस दुर्घटना में चार लोग गम्भीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को स्थानीय सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ऑटो के उड़ गए परखच्चे
मृतकों के परिजन मो. जाबिर नदाफ ने बताया कि उसके बेटे मोहम्मद इबरान की शादी थी। 2 मई को दिन में शादी के बाद शाम को बारात लौटी थी। उसी शादी में शामिल होने के लिए उनकी बेटी के परिजन सोनबरसा थाना क्षेत्र के बसहिया गांव से हरपुरवा आए थे। शादी के बाद सभी लोग ऑटो से अपने घर बसहिया जा रहे थे। तभी सीतामढ़ी थाना क्षेत्र के पकड़ी एफसीआई गोदाम के नजदीक सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनके ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी।
ऑटो के परखच्चे उड़ गए और ऑटो सवार ड्राइवर सहित सात लोगों की मौत हो गयी है। घटना के बाद नाराज लोगों ने ट्रक को आग के हवाले कर दिया। ऑटो ड्राइवर बाजपट्टी थाना क्षेत्र के हरपुरवा गांव का बदरे आलम बताया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- लुधियाना गैस लीक कांड में एनजीटी सख्त, जांच के लिए कमेटी गठित
लोगों ने ट्रक में लगा दी आग
स्थानीय लोगों ने बताया कि अगर वक्त पर एम्बुलेंस आ जाता तो कुछ लोगों की जान बचाई जा सकती थी। लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि ट्रक की आग बुझाने के लिए अग्निशमन गाड़ी पहले आ गयी। गुस्साएं लोगों ने आग बुझाने वाली गाड़ी को भी पीछे ही रोक दिया, जिससे ट्रक पूरी तरह जल गया।
ये भी देखें- कश्मीरियों ने दिया पाकिस्तान को ऐसा उत्तर
Join Our WhatsApp Community