हैंड हेल्ड टर्मिनल मशीन से लैस हो रहे टीटीई, चार्ट का झंझट होगा खत्म

106

 उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के टिकट निरीक्षक (टीटीई) हैंड हेल्ड टर्मिनल मशीन से लैस किए जा रहे हैं। इससे जल्द ही लखनऊ मंडल की सभी ट्रेनों में कागज के चार्ट लेकर चलने का झंझट खत्म हो जाएगा।

उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन के कदम तेजी से डिजिटलाइजेशन की ओर बढ़ रहे हैं। इसी क्रम में लखनऊ मंडल को करीब 201 हैंड हेल्ड टर्मिनल (एचएचटी) मशीनें मिल चुकी हैं। इन मशीनों से टीटीई को लैस किया जा रहा है। बुधवार को 12419 लखनऊ-नई दिल्ली गोमती एक्सप्रेस में जबकि लखनऊ-नई दिल्ली एसी एक्सप्रेस (12429) में बीते मंगलवार को टिकट निरीक्षकों को हैंड हेल्ड टर्मिनल मशीनें दी गई हैं।

उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने बुधवार को बताया कि हैंड हेल्ड टर्मिनल मशीनों से टिकट निरीक्षकों को लैस किया जा रहा है। इन मशीनों में यात्री का ब्योरा उपलब्ध होता है। यात्री की अनुपस्थिति में आगामी स्टेशन पर डिजिटल माध्यम से खाली सीटों की सूचना मिल जाती है। इससे आगामी स्टेशन पर पुन: सीटें बुक की जा सकती हैं। हैंड हेल्ड टर्मिनल मशीन में ट्रेन के सभी चार्ट ऑनलाइन उपलब्ध हो जायेंगे। टीटीई को चार्ट लेकर नहीं चलना पड़ेगा और न ही किसी को ट्रेन पर चार्ट पहुंचाने की बाध्यता रहेगी। टीटीई को ट्रेन का करेंट चार्ट भी ऑनलाइन उपलब्ध हो जाएगा।

यह भी पढ़ें – संसद में विपक्ष का हंगामा, बैठक गुरुवार तक स्थगित

उन्होंने बताया कि ट्रेन के किराये की गणना के लिये भी हैंड हेल्ड टर्मिनल मशीन सहायक होगी। यात्री के यात्रा विवरण की खोज पीएनआर के अलावा यात्री के नाम के द्वारा भी किया जा सकेगा। वेटिंग लिस्ट के साथ कैंसल मोड पर गये यात्रियों की भी जानकारी इसके माध्यम से सहजता से उपलब्ध हो जाएगी। इसके अलावा पूरी ट्रेन में उपलब्ध डाॅक्टर व अन्य वीआईपी की जानकारी इस मशीन पर उपलब्ध रहेगी।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.