सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर के उपयोगकर्ताओं को एक बार फिर दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गुरुवार की सुबह उपयोगकर्ता वेब वर्जन साइन इन नहीं कर पा रहे थे। कई उपयोगकर्ताओं ने इसकी शिकायत की है। उपयोगकर्ताओं का कहना है कि जब भी वह ट्विटर लॉगिन करते हैं, उन्हें एरर मैसेज मिल रहा है।
ये भी पढ़ें- चीन की सेना में बड़ी घुसपैठ, लगाए 156 हेलीकॉप्टर
कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि ट्विटर में यह समस्या गुरुवार सुबह 7:13 बजे शुरू हुई है। एलन मस्क द्वारा ट्विटर का अधिग्रहण करने के बाद यह ट्विटर का दूसरा बड़ा आउटेज है। 10,000 से अधिक उपयोगकर्ताओं ने ट्विटर डाउन संबंधी समस्याओं की शिकायत की है। वेबसाइड के आउटेज को ट्रैक करने वाले प्लेटफॉर्म डाउन डिटेक्टर ने ट्विटर के डाउन होने की जानकारी दी है। टेस्ला के सीईओ एलन मस्क द्वारा की गई छंटनी के बाद ट्विटर उपयोगकर्ताओं को लगातार समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
Join Our WhatsApp CommunityTwitter suffers major outage, several users face trouble signing in
Read @ANI Story | https://t.co/l9Hr2KVfwF#Twitter #TwitterOutage #TwitterDown #ElonMusk pic.twitter.com/QWxdUEBSmv
— ANI Digital (@ani_digital) December 29, 2022