केंद्र सरकार ने 6 फरवरी को भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन पर दो दिनों के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है। इस दौरान उनके सम्मान में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा।
लता मंगेशकर के सम्मान में पूरे देश में 6 और 7 फरवरी को राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा। लता मंगेशकर का 6 फरवरी को 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया। 8 जनवरी को उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। राजकीय सम्मान के साथ 6 फरवरी की शाम मुंबई के शिवाजी पार्क में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
अंतिम संस्कार में हिस्सा लेंगे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्वर कोकिला लता मंगेशकर के मुंबई में राजकीय सम्मान के साथ होने वाले अंतिम संस्कार में उपस्थित रहेंगे।
भाई-बहन का नाता
लता मंगेशकर का प्रधानमंत्री मोदी के साथ भाई-बहन का नाता रहा है। वर्ष 2014 में एक कार्यक्रम में लता दीदी ने कहा था कि नरेन्द्र मोदी उनके भाई हैं। प्रधानमंत्री लता दीदी के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे। वे दीदी के पेडर रोड स्थित आवास प्रभु कुंज जाएंगे। शाम साढ़े 6 बजे दादर स्थित शिवाजी पार्क श्मशान भूमि में पहुंचकर लता दीदी को अंतिम विदाई देंगे।
28 दिन से जारी था उपचार
स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर ने 28 दिन की लंबी बीमारी के बाद मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में 6 फरवरी की सुबह 8 बजकर 12 मिनट पर अंतिम सांस ली। लता दीदी को कोरोना होने पर 8 जनवरी को ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।