मुंबई में हो रही भारी बारिश के चलते माहिम के पास 11 अगस्त को देर रात में दो युवक मीठी नदी में बह गए। इनमें से एक का शव 12 अगस्त को सुबह पुलिस ने बरामद किया है, जबकि दूसरे की तलाश जारी है। खबर लिखे जाने तक फायर ब्रिगेड के जवान दूसरे युवक को ढ़ूढ़ रहे थे।
ये भी पढ़ें – लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर डबल डेकर बस दुर्घटनाग्रस्त, 18 सवारी घायल
दूसरे युवक की तलाश जारी
जानकारी के अनुसार कुर्ला में रहने वाले जावेद और आसिफ 11 अगस्त को आधी रात में माहिम दरगाह से लौट रहे थे। इस दौरान मुंबई में मूसलाधार बारिश हो रही थी। बारिश की वजह से मीठी नदी का जलस्तर बढ़ गया था और बहाव भी काफी तेज था। इसी वजह से इन दोनों का पैर फिसल गया और वह तेज पानी की धारा में बहने लगा। तभी उसका दोस्त उसे बचाने के लिए दौड़ा और वह भी पानी में बह गया।
इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन रात होने की वजह से दोनों युवकों की तलाश नहीं हो सकी थी। 12 अगस्त की सुबह इन दोनों में एक का शव बरामद किया गया है, दूसरे की तलाश जारी है।
Join Our WhatsApp Community