पूर्वोत्तर रेलवे ने लखनऊ होकर अप-डाउन में चलने वाली जम्मूतवी-गुवाहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस और ग्वालियर-बरौनी मेल का बभनान स्टेशन पर सितम्बर माह से प्रायोगिक आधार पर ठहराव करने का निर्णय लिया है। इससे यात्रियों को बभनान स्टेशन पर इन दोनों ट्रेनों में चढ़ने और उतरने में आसानी होगी।
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार ने गुरुवार को बताया कि 15654/15653 जम्मूतवी-गुवाहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस और 11123 ग्वालियर-बरौनी मेल का बभनान स्टेशन पर प्रायोगिक आधार पर छह माह के लिए 02 मिनट का ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया गया है।
उन्होंने बताया कि 15654 जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस 03 सितम्बर से बभनान स्टेशन पर शाम 18:19 बजे पहुंचकर 18:21 बजे प्रस्थान करेगी। वापसी में 15653 गुवाहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस 08 सितम्बर से बभनान स्टेशन पर अपराह्न 15:50 बजे पहुंचकर 15:52 बजे प्रस्थान करेगी। इसी तरह से 11123 ग्वालियर-बरौनी मेल 02 सितम्बर से बभनान स्टेशन पर रात 12:07 बजे पहुंचकर 12:09 बजे प्रस्थान करेगी। इससे यात्रियों को इन दोनों ट्रेनों में बभनान स्टेशन पर चढ़ने और उतरने में आसानी होगी।
Join Our WhatsApp Community