उधमपुर का नाम बदला नाम, अब हुआ हुतात्मा कैप्टन तुषार महाजन रेलवे स्टेशन

356

16 सितंबर से उधमपुर रेलवे स्टेशन का नाम औपचारिक तौर पर हुतात्मा कैप्टन तुषार महाजन रेलवे स्टेशन कर दिया गया और अब जब भी आप इस रेलवे स्टेशन से कोई भी टिकट बुक करेंगे तो आपको एमसीटीएम रेलवे स्टेशन का नाम दिखेगा।

इस उपलक्ष्य में उधमपुर रेलवे स्टेशन पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें केंद्रीय मंत्री डाॅ.जितेंद्र सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जिन्होंने कार्यक्रम में सबसे पहले हुतात्मा कैप्टन तुषार महाजन के चित्र पर फूल मालाएं अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर तुषार महाजन के पिता सेवानिवृत लैक्चरर देवराज गुप्ता, माता आशा गुप्ता, डीआरएम फिरोजपुर डिवीजन, रेलवे के उच्च अधिकारी के अलावा सेना, पुलिस के अधिकारी, भाजपा जिला प्रधान अरूण गुप्ता, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष पवन खजूरिया, सुरेंद्र सिंह खालसा, डाॅ.जोगेश्वर गुप्ता, डीसी उधमपुर, डीडीसी अध्यक्ष उधमपुर, एसएसपी उधमपुर आदि मौजूद रहे।

पूरा देश कैप्टन तुषार महाजन का ऋणि
इस मौके पर मौजूद केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि कैप्टन तुषार महाजन का पूरा देश ऋणी है और मोदी सरकार हमेशा हुतात्मा के परिवारों के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि मन इसको लेकर बड़ा बोझ था और आज कुछ कम नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि तुषार महाजन उधमपुर के नहीं बल्कि पूरे देश के सुपुत्र थे और उन्होंने अपने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया अब यह उधमपुर का स्टेशन उनके नाम से जाना जाएगा जो युवकों को प्रेरणा देगा। उन्होंने कहा कि हम प्रयास कर रहे हैं कि इस वर्ष के अंत या अगले वर्ष के प्रारंभ में उधमपुर-श्रीनगर देश से रेल मार्ग द्वारा जुड़ जाए। उन्होंने कहा कि रेल सेवाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है इस बात को देखते हुए जम्मू कश्मीर राज्य में भी एक रेलवे डिविजन बनाए जाने की संभावना है, इसके लिए उधमपुर सबसे उपयुक्त स्थान है। इसके लिए रेलवे विभाग को ही देखना होगा कि यह कहां बन सकता है।

हुतात्मा कैप्टन तुषार महाजन के पिता देवराज गुप्ता ने माना आभार
डीआरएम रेलवे ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि यह फिरोजपुर डिवीजन तथा रेलवे व भारत के लिए एक गर्व की बात है कि उधमपुर रेलवे स्टेशन का नाम अमर शहीद कैप्टन तुषार महाजन के नाम पर रखा गया है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि आने वाले समय में जो भी यात्री उधमपुर रेलवे स्टेशन से गुजरेगा, उसे अमर शहीद कैप्टन तुषार महाजन का नाम बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा दिखाई पड़ेगा। हुतात्मा कैप्टन तुषार महाजन के पिता देवराज गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह सहित तमाम उन देशभक्तों का आभार प्रकट किया जिन्होंने रेलवे स्टेशन का नाम रखवाने में अपना-अपना योगदान दिया। उन्होंने कहा कि जो बलिदान उनका बेटा देश को दे गया है उसे सदैव याद रखने के लिए यह नामकरण बहुत जरूरी था और आने वाली पीढियां को हमेशा उसके नामकरण से प्रेरणा मिलती रहेगी। देवराज गुप्ता ने युवाओं से अपील की कि वह अपने में देशभक्ति की भावना ज्यादा से ज्यादा जगाएं और जब भी देश को उनकी जरूरत पड़े तो वह अपना सब कुछ न्यौछावर करने के लिए भी तैयार रहे।

Rajasthan: पुलिस और गो तस्करों में मुठभेड़, एक तस्कर घायल, तीन गिरफ्तार

इस मौके पर उधमपुर के डीसी अध्यक्ष लालचंद ने अपने संबोधन में कहा कि कहते वे देवराज गुप्ता को तब से जानते हैं, जब वह एक प्रधानाचार्य थे और सब लोगों ने फिजिक्स वाले देवरा कर के नाम से जानते थे पर अब न केवल उधमपुर बल्कि पूरा देश उन्हें तुषार के पापा कहकर संबोधित करता है। उन्होंने तुषार मेमोरियल ट्रस्ट के योगदान को भी सराहते हुए कहा कि सामाजिक कार्यों में जिस तरह से तुषार मेमोरियल ट्रस्ट काम कर रहा है इसके लिए देवराज गुप्ता तथा ट्रस्ट के अन्य सदस्यों का वह धन्यवाद करते हैं।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.