Bihar: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ‘इतने’ रोगियों को दिलाई पीएम चिकित्सा कोष से सहायता

बेगूसराय के 189 कैंसर, लीवर ट्रांसप्लांट, हृदय रोग एवं अन्य असाध्य रोगियों के लिए आठ करोड़ 23 लाख 83 हजार 574 रुपये की अनुशंसा केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने किया।

171

Bihar: बेगूसराय- असाध्य रोगियों के इलाज तथा सहायता(Treatment and assistance to terminally ill patients) के लिए स्थानीय सांसद गिरिराज सिंह के अनुमोदन(Approval of local MP Giriraj Singh) के आधार पर प्रधानमंत्री चिकित्सा सहायता कोष(Prime Minister’s Medical Assistance Fund) से बड़े पैमाने पर रोगियों को सहायता राशि उपलब्ध कराई गई है।

बेगूसराय के सांसद-सह-केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने 2019 से अब तक के अपने कार्यकाल में अब तक 189 गंभीर और असाध्य रोगियों के लिए प्रधानमंत्री सहायता कोष से आठ करोड़ रुपये से अधिक राशि स्वीकृत कराया है।

आठ करोड़ 23 लाख 83 हजार 574 रुपये की अनुशंसा
भाजपा नेता और सांसद प्रतिनिधि(BJP leader and MP representative) अमरेन्द्र कुमार अमर ने बताया कि बेगूसराय के 189 कैंसर, लीवर ट्रांसप्लांट, हृदय रोग एवं अन्य असाध्य रोगियों के लिए आठ करोड़ 23 लाख 83 हजार 574 रुपये की अनुशंसा केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने किया। इसमें तीन करोड़ पांच लाख 49 हजार 979 रूपये रोगियों को सहायता राशि के रूप में दिया गया है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में करीब एक सौ से अधिक रोगियों की प्रतीक्षा सूची लंबित है। जिन्हें कर्मिक रूप से प्रधानमंत्री सहायता राशि दी जाएगी।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.