पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम के बदले मिजाज का सिलसिला जारी है और लगातार सामान्य से अधिकतम तापमान कम चल रहा है। इसके साथ ही मई माह के अभी चार ही दिन हुए हैं कि 63 मिमी बारिश हो चुकी है जो मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक 52 साल में पहली बार इतनी बारिश हुई है। मौसम विभाग का कहना है कि अभी उत्तर प्रदेश में आसमान बादलों से घिरा रहेगा और बारिश की संभावना बनी हुई है।
अब तक 63 मिमी बारिश दर्ज
चन्द्रशेखर आजाद कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एस एन सुनील पाण्डेय ने गुरुवार को बताया कि विभाग के पास 1971 से मौसम के आंकड़े उपलब्ध हैं। पहली बार देखा जा रहा है कि मार्च माह में 23 मिमी, अप्रैल माह में 63 मिमी और मई माह के अभी चार ही दिन में 63 मिमी बारिश हो चुकी है। यह सब इसलिए हो रहा है, क्योंकि पहले दिसंबर से फरवरी तक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होते थे, जो अब हो रहे हैं।
ये भी पढ़ें- मणिपुर में स्थिति बेहद गंभीर, दंगाइयों को लेकर राज्यपाल ने दिया ये आदेश
आगामी आठ मई तक बारिश के आसार
आगामी दिनों में भी इनकी सक्रियता बनी रहेगी और आसमान में बादलों की आवाजाही के साथ आठ मई तक बारिश की संभावना बनी हुई है। इस दौरान तेज हवाएं चलेंगी और ओलावृष्टि के साथ आसमान में गरज-चमक भी बनी रहेगी। कानपुर में अधिकतम तापमान 30.4 और न्यूनतम तापमान 19.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह की सापेक्षिक आर्द्रता 84 और दोपहर की सापेक्षिक आर्द्रता 64 प्रतिशत रही। हवाओं की दिशाएं दक्षिण पश्चिम रहीं, जिनकी औसत गति 6.9 किमी प्रति घंटा रही और बारिश 38.2 मिमी हुई।
ये भी देखें- संबित पात्रा का CM केजरीवाल पर हमला, कहा- महाराज के परिवर्तन की यह कहानी
Join Our WhatsApp Community