उत्तर प्रदेश में एटीएस की अवैध धर्मांतरण विरोधी कार्रवाई जारी है। इस प्रकरण में एक और गिरफ्तारी की गई है, जिसमें सरफराज अली जाफरी को गिरफ्तार किया गया है। इसके पहले कानपुर से धीरज जगताप नामक शख्स को गिरफ्तार किया गया था, जो महाराष्ट्र के यवतमाल का रहनेवाला है। सरफराज की गिरफ्तारी दिल्ली के बाटला हाउस से हुई, जिससे इस क्षेत्र में 2008 के बाटला हाऊस एन्काउंटर की घटना की यादें ताजा हो गई हैं।
ये भी पढ़ें – धर्मांतरण मामलाः अब इस आइएएस अधिकारी के कनेक्शन का वीडियो वायरल! गिरेगी गाज?
धर्मांतरण के प्रकरण में अब तक 14 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। गुरुवार को गिरफ्तार सरफराज अली जाफरी इसके पहले गिरफ्तार हो चुके कलीम सिद्दीकी की संस्था ग्लोबल पीस सेंटर से जुड़ा हुआ है। वह मूलरूप से उत्तर प्रदेश के अमरोहा का रहनेवाला है। वर्तमान में दिल्ली के बाटला हाउस के सी ब्लॉक में रहता है। सरफराज ग्लोबल पीस सेंटर के अलावा ह्यूमैनिटी फॉर ऑल, न्यू दिल्ली नामक संस्थाएं भी चलाता है, जिनमें सामाजिक कार्यों के बहाने धर्मांतरण का धंधा चलाता है।
Join Our WhatsApp Community