हर घर जल योजनाः कनेक्शन देने का यूपी ने बनाया ऐसा रिकार्ड

प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर घर-घर नल कनेक्शन के रिकार्ड की नींव छोटे जिलों में भी तैयार हुई।

106

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य की जनता को बड़ा तोहफा दिया। राज्य सरकार ने हर घर जल योजना के तहत 17 सितंबर को 1,20,821 घरों को नल कनेक्शन दिया। नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग ने देशभर में एक दिन में सर्वाधिक नल कनेक्शन देने के इस कीर्तिमान को प्रधानमंत्री मोदी को समर्पित किया।

प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर को हर-घर नल कनेक्शन देने की यूपी की इस रफ्तार के सामने अन्य राज्य मीलों पीछे छूट गये। 17 सितंबर को पूरे देश में जल जीवन मिशन के तहत लगभग 2.59 लाख नल कनेक्शन दिये गये। इनमें से अकेले यूपी सरकार ने एक लाख 20 हजार 821 परिवारों में नल कनेक्शन किये। जल जीवन मिशन के पोर्टल पर दर्ज आंकड़ों के मुताबिक 17 सितंबर को आंध्र प्रदेश 30 हजार 643, कर्नाटक 25 हजार 377, तमिलनाडु 18 हजार 671, महाराष्ट्र 17 हजार 649, मध्य प्रदेश 16 हजार 609 कनेक्शनों तक ही सीमित रह गए। इस दिन देशभर में दिये गए नल कनेक्शनों का 40 फीसदी हिस्सा अकेले यूपी ने पूरा किया।

प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर यूपी में 51 हजार परिवारों को नल से कनेक्शन देने का लक्ष्य सरकार ने तय किया था। नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग ने लक्ष्य से ढाई गुना अधिक परिवारों तक स्वच्छ पेयजल की सौगात पहुंचाकर कीर्तिमान रच दिया।

देवरिया जिला शीर्ष पर
प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर घर-घर नल कनेक्शन के रिकार्ड की नींव छोटे जिलों में भी तैयार हुई। गांव-गांव नल कनेक्शन पहुंचाने में जुटे अधिकारियों ने अपने-अपने जिलों में सर्वाधिक नल कनेक्शन देने का नया रिकार्ड भी बनाया। दो दर्जन से अधिक जिले ऐसे रहे, जिन्होंने नल कनेक्शन देने की बड़ी छलांग लगाई। इनमें एक दिन में परिवारों तक नल कनेक्शन देने में देवरिया 4212 कनेक्शन देकर शीर्ष पर रहा। गोरखपुर जिले में शनिवार को 4038 परिवारों तक स्वच्छ जल का तोहफा दिया गया। महोबा 3651 नल कनेक्शन देकर तीसरे, लखीमपुर खीरी 3748 कनेक्शन के साथ चौथे और मिर्जापुर 3523 नल कनेक्शन देकर पांचवें स्थान पर रहा।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.