यूपी पीसीएस मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित, ऐसे देखे परिणाम

137

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2021 की मुख्य परीक्षा (पीसीएस मेंस) का परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिया है। 623 रिक्तियों के सापेक्ष 1285 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं। परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थियों के प्राप्तांक-कट आफ अंक की सूचनाएं परीक्षा के अंतिम चयन परिणाम के बाद जारी होंगे।

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सम्मलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा 2021 की मुख्य परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। जिसमें कुल 1285 अभ्यर्थी सफल हुए हैं, जबकि रिक्त पदों की संख्या 623 है। मुख्य परीक्षा का आयोजन 23 से 27 मार्च 2022 तक लखनऊ, प्रयागराज और गाजियाबाद में किया गया था। जिसमें कुल 5957 अभ्यर्थी शामिल हुए थे।

परीक्षा का परिणाम अभ्यर्थी यूपीपीएससी की वेबसाइट uppcs.up.nic.in पर चेक कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त आयोग के कार्यालय में सूचना पट्ट पर भी उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें – कांग्रेस शासन में पाकिस्तान परस्ती? हामिद अंसारी का मेहमान बोला, ‘मैंने दी आईएसआई को जानकारी’ – आया कुबूलनामा

आयोग के सचिव जगदीश ने कहा है कि मुख्य परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के बारे में बाद में जानकारी दी जाएगी। इसकी प्रारम्भिक परीक्षा 24 अक्टूबर 2021 को हुई थी, इसके लिए कुल छह लाख 91 हजार 173 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था, जिसमें से 3,21,273 ने प्री परीक्षा दी थी।

सचिव ने कहा है कि परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थियों के प्राप्तांक-कट ऑफ अंक की सूचनाएं परीक्षा के अंतिम चयन परिणाम के बाद जारी होंगे। इसलिए प्राप्तांक और कटऑफ अंकों के सम्बंध में सूचना के अधिकार के तहत प्रार्थना पत्र प्रेषित न किए जाएं। वहीं, यूपी के बाहर की महिला अभ्यर्थियों का परिणाम यूपी सरकार द्वारा योजित विशेष अपील पर हाईकोर्ट के अंतिम निर्णय के अधीन रहेगा।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.