UP Police Constable Exam 2024: कानपुर में कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा

पुलिस उपायुक्त कानून व्यवस्था हरीश चन्दर ने बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ द्वारा कराई जा रही पुलिस भर्ती परीक्षा के पांचवें दिन प्रथम पाली की परीक्षा शुरू है।

338

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा (Uttar Pradesh Police Recruitment Exam) के पांचवे दिन शनिवार को कड़ी सुरक्षा (Tight Security) के बीच परीक्षा (Exam) शुरू हो चुकी है। सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस बल (Police Force) एवं अन्य गोपनीय एजेंसियां (Confidential Agencies) सक्रिय हैं। इसके साथ ही परीक्षा केन्द्रों की सीसीटीवी कैमरे (CCTV Cameras) से लगातार निगरानी की जा रही है। पुलिस विभाग ने त्रुटिहीन परीक्षा कराये जाने के लिए और कड़ा रुख अपना रखा है।

पुलिस उपायुक्त कानून व्यवस्था हरीश चन्दर ने बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ द्वारा कराई जा रही पुलिस भर्ती परीक्षा के पांचवें दिन प्रथम पाली की परीक्षा शुरू है।

यह भी पढ़ें – MCD Ward Committee Election: वार्ड समिति चुनाव में कई उम्मीदवार मैदान में, क्या सुधरेंगे दिल्ली के हालात?

नियंत्रण कक्ष स्थापित किये गये हैं
कानपुर नगर जनपद में कुल 69 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा को सकुशल और त्रुटिहीन सम्पन्न कराने हेतु एक जनपदीय नोडल अधिकारी, एक सहायक नोडल अधिकारी, 4 जोन नोडल अधिकारी, 4 जोन सहायक नोडल अधिकारी, 10 राजपत्रित सेक्टर पुलिस अधिकारी, 69 प्रभारी परीक्षा केन्द्र, 69 प्रभारी परीक्षा केन्द्र कन्ट्रोल रूम बनाये गए हैं।

त्रुटिहीन परीक्षा सम्पन्न कराये जाने हेतु परीक्षा कराने की जिम्मेदारी 5 पुलिस उपायुक्त, 5 अपर पुलिस उपायुक्त, 10 सहायक पुलिस आयुक्त, 59 निरीक्षक, 298 उप निरीक्षक, महिला उप निरीक्षक, 760 हेड कांस्टेबल एवं सिपाही, 329 महिला मुख्य आरक्षी, महिला आरक्षी सहित कुल 1466 पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी तैनात रहे। सीसीटीवी कैमरों के द्वारा लगातार व सघन मॉनिटरिंग की जा रही है। पुलिस अधिकारियों एवं फ्लाइंग स्क्वॉड टीम सभी केंद्रों पर भ्रमणशील हैं।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.