महाकुंभ 2025 (Maha Kumbh 2025) के लिए जाने वाले श्रद्धालु (Devotees) अब ‘रामधुन’ (Ram Dhun) सुनते हुए सफर (Journey) करेंगें। परिवहन विभाग (Transport Department) ने इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली है। रायबरेली (Raebareli) की बसों (Buses) पर अब सफर राममय होने जा रहा है।
रायबरेली के एआरएम दिनेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि महाकुंभ के लिए 49 नई बसें चलाईं जाए जायेंगीं। इसमें विशेष बात यह है कि इन बसों में यात्री रामधुन सुनते हुए संगम नगरी के लिए रवाना होंगे। बसों में बेहतरीन म्यूजिक सिस्टम से धार्मिक भजन सुनाने की व्यवस्था की गई है। हालांकि, रायबरेली डिपो इसके पहले भी 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दौरान भी बसों में ‘रामधुन’ बजाने का प्रयोग कर चुका है।
यह भी पढ़ें – Bangladeshis: महाराष्ट्र एटीएस ने नौ बांग्लादेशियों को किया गिरफ्तार, जानिये चार दिन में दबोचे गए कितने घुसपैठिए
श्रद्धालुओं का रखा जाएगा विशेष ध्यान
एआरएम ने बताया कि बसों में यात्रियों की लोकेशन ट्रैक करने के लिए जीपीएस सिस्टम लगाया जाएगा। साथ ही, बसों के चालकों और परिचालकों के लिए ड्रेस कोड अनिवार्य किया गया है। ताकि वो भीड़-भाड़ वाले इलाके मे भी दूर से नजर आ सके और यात्रियों को मेला क्षेत्र में उन्हें खोजने में आसानी हो। बस सफर करने वाले श्रद्धालुओं का खास ख्याल रखा जाएगा। उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो इस पर परिवहन विभाग का काम कर रहा है।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community