बिजनौर में झंडे बांटने पर परिवार को जान से मारने धमकी

उत्तर प्रदेश के एक परिवार को झंडे बांटने पर जान से मारने की धमकी मिली है।

134

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के किरतपुर शहर में झंडे (तिरंगा) बांटने पर एक आंगनबाड़ी परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस अधीक्षक प्रवीण रंजन का कहना है कि सूचना मिलते ही मामला दर्ज करके परिवार को सुरक्षा मुहैया कराई है।

ये भी पढ़ें – मप्रः जनशताब्दी एक्सप्रेस के विस्टाडोम कोच का होगा शुभारंभ, ‘इन’ पर्यटन स्थलों की यात्रा होगी रोमांचक

धमकी भरा पत्र
किरतपुर थाना पुलिस के मुताबिक शहर के मोहल्ला बुद्ध पाड़ा में अरुण कुमार का परिवार रहता है। वह हलवाई का काम करता है। उसकी पत्नी शशि आंगनबाड़ी कार्यकत्री है। 15 अगस्त की सुबह उसके घर की दीवार और आसपास के घरों की दीवारों पर धमकी भरा पत्र चस्पा मिला। इसमें तिरंगा बांटने पर अरुण का सिर धड़ से अलग करने की धमकी दी गई है। धमकाने वाले ने स्वयं को पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन आईएसआई से जुड़ा बताया है। हिन्दू संगठनों ने धमकाने वाले को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है। अरुण कुमार की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.