उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के किरतपुर शहर में झंडे (तिरंगा) बांटने पर एक आंगनबाड़ी परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस अधीक्षक प्रवीण रंजन का कहना है कि सूचना मिलते ही मामला दर्ज करके परिवार को सुरक्षा मुहैया कराई है।
धमकी भरा पत्र
किरतपुर थाना पुलिस के मुताबिक शहर के मोहल्ला बुद्ध पाड़ा में अरुण कुमार का परिवार रहता है। वह हलवाई का काम करता है। उसकी पत्नी शशि आंगनबाड़ी कार्यकत्री है। 15 अगस्त की सुबह उसके घर की दीवार और आसपास के घरों की दीवारों पर धमकी भरा पत्र चस्पा मिला। इसमें तिरंगा बांटने पर अरुण का सिर धड़ से अलग करने की धमकी दी गई है। धमकाने वाले ने स्वयं को पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन आईएसआई से जुड़ा बताया है। हिन्दू संगठनों ने धमकाने वाले को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है। अरुण कुमार की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।