Uttarakhand: गढ़वाल आयुक्त ने चारधाम यात्रा का लिया फीडबैड, लोगों से मांगे सुझाव

131

Uttarakhand में पहले चरण की चारधाम यात्रा के बाद दूसरे चरण की यात्रा की तैयारियों का जायजा लेने गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पाण्डेय जनपद में दो दिवसीय भ्रमण पर पहुंचे। यात्रा के दौरान उन्होंने पहले चरण की यात्रा में उम्मीद से अधिक यात्रियों के पहुंचने से हुई दुःश्वारियों से हुई असुविधा का फीड बैक लिया और यात्रा को बेहतर एवं सुव्यवस्थित ढंग से संचालित चलानेे के लिए जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों तथा आम जन से सुझाव मांगे।

ब्लॉक सभागार में बैठक
24 जुलाई को अगस्त्यमुनि पहुंचे गढ़वाल आयुक्त ने ब्लॉक सभागार में एक बैठक की। बैठक में जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों तथा आम जनता द्वारा यात्रा को बेहतर ढंग से संचालित करने एवं क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया गया। व्यापार संघ के अध्यक्ष त्रभुवन सिंह नेगी ने आगामी यात्रा में अगस्त्यमुनि से सोनप्रयाग तक शटल सेवा संचालित करने, अगस्त्यमुनि नगर पंचायत क्षेत्र में नदी किनारे खाली जमीन पर पार्किंग बनाने, शॉपिंग व पार्किंग कॉम्पलैक्स को नगर पंचायत के हैंडओवर करने, अगस्त्यमुनि बाईपास निर्माण शीघ्र करने, नगर क्षेत्र में पेयजल समस्या को दूर करने की मांग की। बैठक में जिला पंचायत सदस्य कुलदीप सिंह कंडारी ने कहा कि केदारनाथ यात्रा से स्थानीय व्यापारियों को लाभ मिले, इसके लिए उन्होंने यातायात का रोस्टर तैयार करने का सुझाव दिया। जिससे हर स्टेशन पर यात्री वाहन रुके। उन्होंने 80 से अधिक ग्रामों को जोड़ने वाली सड़क गंगानगर-पठालीधार में गंगानगर में बाईपास अथवा पुरानी सड़क को बेहतर बनाने की मांग की।

यात्रा के संचालन पर प्रतिबंध लगाने की मांग
जिला पंचायत सदस्य सुमन नेगी ने यात्रा में आने वाले यात्रियों के लिए ऑफलाइन पंजीकरण के लिए रुद्रप्रयाग से सोनप्रयाग तक विभिन्न स्थानों पर काउंटर खोलने और रात्रि के समय यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत यात्रा के संचालन पर प्रतिबंध लगाने की मांग की।

जल जीवन मिशन में हो रही धांधली
प्रधान संगठन के अध्यक्ष विजयपाल राणा ने जल जीवन मिशन में हो रही धांधली की ओर आयुक्त का ध्यान खींचा। व्यापार संघ के पूर्व अध्यक्ष नवीन बिष्ट ने बाजारों में निराश्रित पशुओं की समस्या एवं गवनी गांव से अरखुण्ड पाली बीरों मोटर मार्ग की दुर्दशा पर ध्यान दिलाते हुए कहा कि विगत दिनों ग्रामीणों ने श्रमदान कर सड़क की मरम्मत की। हरीश गुसाईं ने अगस्त्यमुनि से चाका के लिए लगाई ट्रॉली निर्माण बाद भी प्रारम्भ न करने पर चिन्ता जताई। उन्होंने हर यात्री से पंजीकरण शुल्क वसूलने और बाहरी प्रदेशों से उत्तराखण्ड आने वाले सभी वाहनों पर इन्ट्री शुल्क लगाने का सुझाव दिया। वरिष्ठ पत्रकार अनसुया मलासी ने कांवड़ यात्रा के दौरान बिना हेलमेट, साइलेन्सर निकाल कर चलना तथा दो पहिए वाहनों पर तीन सवारियों पर रोक लगाने की मांग की।

CBI: विशेष मकोका कोर्ट में पूर्व गृहमंत्री के खिलाफ चार्जशीट दाखिल, जानिये क्या हैं आरोप

भारी संख्या में पहुंच रहे हैं श्रद्धालु
बैठक में आयुक्त गढ़वाल मंडल विनय शंकर पांडेय ने कहा कि इस वर्ष की यात्रा में भारी संख्या में श्रद्धालु चारधाम यात्रा को पहुंच रहे हैं। उन्हें सभी सुविधाएं मुहैया कराने के लिए शासन-प्रशासन निरंतर प्रयासरत है, जिसमें स्थानीय जन प्रतिनिधियों एवं लोगों का महत्वपूर्ण सहयोग है। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा हमारी आस्था का प्रतीक है तथा स्थानीय लोगों का रोजगार का भी साधन है इसके लिए सभी को आपसी समन्वय के साथ यात्रा व्यवस्था को सुगम एवं सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करनी है। उन्होंने कहा कि सभी सुझावों पर निश्चितरूप से अमल किया जाएगा। आईजी पुलिस गढ़वाल करन सिंह नगन्याल ने कहा कि केदारनाथ यात्रा के दौरान जो भी व्यक्ति भ्रामक समाचार प्रकाशित करता है एवं नशीले पदार्थों का व्यवसाय एवं सेवन करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।

यात्रा को सुगम बनाने की तैयारी
जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने कहा कि जन संवाद बैठक में प्राप्त समस्याओं एवं सुझावों का संज्ञान लेते हुए द्वितीय चरण की यात्रा को सुगम एवं सुव्यवस्थित तरीके से संचालित करने के लिए सामूहिक पहल की जाएगी।

बैठक में पुलिस अधीक्षक डॉ. विशाखा अशोक भदाणे, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जीएस खाती, एसडीएम रुद्रप्रयाग आशीष घिल्डियाल, बीडीओ अगस्त्यमुनि प्रवीन भट्ट, व्यापार संघ के पूर्व अध्यक्ष मोहन रौतेला, पूर्व सभासद उमा प्रसाद भट्ट, प्रधान सत्येन्द्र राणा, सन्तोष भट्ट, क्षेपंस सावन नेगी सहित कई जनप्रतिनिधि एवं व्यापारी मौजूद रहे।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.