उत्तराखण्ड यात्रा करने के इच्छुक हों तो जान लें किया राज्य में वर्षा से जल प्रलय की परिस्थिति बन गई है। इसके कारण देहरादून-ऋषिकेश मार्ग पर बना पुल ढह गया है। इसके अलावा मालदेवता सहस्त्रधारा लिंक रोड भी धंस गया है। राज्य के कई मार्गों पर यातायात बंद कर दिया गया है।
राज्य में तेज बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त है, नदियां उफान पर है। देहरादून-ऋषिकेश मार्ग पर रानी पोखरी गांव में बना पुल ढह गया है। जिसके कारण कई गाड़ियां उसमें बह गई हैं। पुल के ढहने के बाद नदी का पानी टूटे पुल के मलबे पर से बह रहा है। इस हादसे के बाद का वीडियो स्थानीय लोगों ने साझा किया है।
ये भी पढ़ें – अवसरवादी भाजपा! अमृत महोत्सव पर भूल गई वीर सावरकर को, बिसर गई क्रांतिकारियों के बलिदान
This bridge on the #Dehradun – #Rishikesh highway just ahead of airport broke into two while traffic was moving. Rescue teams have been rushed.#uttarakhand #disaster #rain pic.twitter.com/ysCDy1qgCX
— Anupam Trivedi (@AnupamTrivedi26) August 27, 2021
इसी प्रकार दूसरा वीडियो मालदेवता सहस्त्राधारा लिंक रोड का है। यहां की सड़क भारी बारिश के कारण धंस गई। जिसके कारण नदी उसमें से बहने लगी, नदी की तेज धाराओं से कटने के बाद सड़क में गहरा गड्ढा हो गया है। राज्य में तीन चार दिनों से भारी बारिश हो रही है। ऋषिकेश देवप्रयाग, ऋशिकेश टिहरी और देहरादून मसूरी रोड को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है।
Join Our WhatsApp CommunityMaldevta-Sahastradhara Link Road caved in and merged with a river following incessant rainfall in Dehradun#Uttarakhand https://t.co/0ShPcX8hv5
— Sampriti Sikdar (@SikdarSampriti) August 27, 2021