कांवड़ मेले में मित्रता, सेवा और सुरक्षा के स्लोगन को सार्थक करती उत्तराखंड पुलिस ने शिवभक्तों के लिए एक और शानदार पहल की शुरुआत की है। पुलिस के आलाधिकारियों के निर्देश पर जिले के सभी थाना कोतवाली में शिवभक्तों के लिए गंगाजल और कांवड़ का विशेष इंतजाम किया गया है, ताकि भक्तों को जरूरत पड़ने पर गंगाजल और कांवड़ का इंतजाम तत्काल किया जा सके।
दरअसल, ये इंतजाम उन कांवड़ियों के लिए किया गया है, जो किसी दुर्घटना या अन्य कारणों से गंगाजल और कांवड़ को रास्ते में गवां देते हैं। जिन्हें दोबारा से हरिद्वार गंगाजल और कांवड़ लेने के लिए जाना पड़ता है। अब ऐसा नहीं होगा। जिस स्थान पर कावड़ियों की कांवड़ और गंगाजल किन्हीं कारणों से व्यर्थ हो जाएगी तो नजदीकी पुलिस स्टेशन से उसे दोनों चीजें आसानी से उपलब्ध हो पाएंगी।
ये भी पढ़ें – सावधान! कोल्हापुर में स्वाइन फ्लू से महिला की मौत, मुंबई में भी मिले ‘इतने’ मरीज
कांवडियों के लिए एक नई पहल शुरू
कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्ण संपन्न करवाने के लिए यूं तो पुलिस प्रशासन लगातार भाग-दौड़ कर रहा है और तमाम मोर्चों पर मुस्तैदी से डटा है। इसके साथ ही पुलिस प्रशासन ने इस बार कांवडियों के लिए एक नई पहल शुरू की है। सभी थाना चौकियों में कांवड़ और गंगाजल की व्यवस्था की गई है।
यदि किसी शिवभक्त की कांवड़ रास्ते में क्षतिग्रस्त हो जाए या किसी कारण जमीन पर गिर जाए तो नजदीकी कोतवाली या थाना से कांवड़ और गंगाजल को पूरे विधि विधान के साथ शिवभक्तों को दी जाएगी। ताकि उन्हें कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े।
एसपी देहात प्रमेंद्र सिंह डोभाल का कहना है कि सभी थानों, कोतवाली में कांवड़ और गंगाजल की व्यवस्था की गई है। ताकि यात्रा के दौरान किसी शिवभक्त को कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े। मित्र पुलिस की इस पहल की हर कोई सराहना कर रहा है।
Join Our WhatsApp Community