Uttarakhand: श्री बदरीनाथ धाम के कपाट इस तिथि को होंगे बंद, जानिये पूरी जानकारी

पंचपूजा एक प्राचीन धार्मिक अनुष्ठान है, जो कपाट बंद होने से पहले किया जाता है। इस दौरान भगवान बदरीनाथ को विशेष पूजा-अर्चना की जाती है।

128

Uttarakhand:  बदरीनाथ धाम के कपाट 17 नवंबर को रात्रि नाै बजकर सात मिनट पर शीतकाल के लिए बंद हो जाएंगे। इस पवित्र स्थल पर चल रही पंचपूजा के तहत 15 नवंबर को वेद ऋचाओं का वाचन बंद कर दिया गया है।

पंचपूजा एक प्राचीन धार्मिक अनुष्ठान
पंचपूजा एक प्राचीन धार्मिक अनुष्ठान है, जो कपाट बंद होने से पहले किया जाता है। इस दौरान भगवान बदरीनाथ को विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। मान्यता है कि इस अनुष्ठान से देवता प्रसन्न होते हैं और क्षेत्र में सुख-शांति का वातावरण बना रहता है।

पंचपूजा के तीसरे दिन की पंचपूजा में प्रातःकाल रावल अमरनाथ नंबूदरी तथा बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल की उपस्थिति में धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल वेदपाठी रविंद्र भट्ट तथा अमित बंदोलिया ने वेद उपनिषद को श्री बदरीनाथ मंदिर गर्भ गृह में पूजा-अर्चना के लिए रावल को सौंप दिया।

पुस्तकें धर्माधिकारी वेदपाठियों के हवाले
देर शाम धार्मिक पुस्तकों को मंदिर गर्भ गृह से धर्माधिकारी वेदपाठियों के हवाले किया गया। इसके बाद धर्माधिकारी विधिवत पुस्तकों को बंद कर दिया गया है। इसी के साथ वेद ऋचाओं का वाचन शीतकाल के लिए बंद हो गया। इस दौरान मंदिर में अभिषेक पूजा तथा सामान्य पूजा-अर्चना संचालित होती रहेगी।

13 नवंबर को श्री गणेश मंदिर के कपाट बंद
उल्लेखनीय है कि बीते बुधवार 13 नवंबर को श्री गणेश मंदिर के कपाट बंद हो गये थे। इसी क्रम में पंचपूजा के दूसरे दिन आदि केदारेश्वर तथा आदि गुरु शंकराचार्य मंदिर के कपाट बंद हुए आज शुक्रवार 15 नवंबर को शायंकाल वेद पुस्तकों की पूजा-अर्चना, खडग -पुस्तक पूजा संपन्न होने के बाद तथा वेद ऋचाओं का वाचन बंद हो जायेगा।

Maharashtra Assembly Polls: “आपकी सेना सिर्फ उद्धव सेना, असली शिवसेना तो बीजेपी के साथ”- अमित शाह का तीखा कटाक्ष

मां लक्ष्मी को श्री बदरीनाथ मंदिर गर्भ गृह में किया विराजमान
बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डाॅ. हरीश गौड़ ने बताया कि पंचपूजा के चौथे दिन शनिवार यानी 16 नवंबर को मध्याह्न में रावल, धर्माधिकारी वेदपाठी एवं लक्ष्मी मंदिर के पुजारीगण मां लक्ष्मी मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ ही कढ़ाई प्रसाद चढ़ायेंगे तथा मां लक्ष्मी को श्री बदरीनाथ मंदिर गर्भ गृह में विराजमान होने की प्रार्थना करेंगे। इस अवसर पर बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी सहित डिमरी पंचायत प्रतिनिधि तथा मंदिर समिति के अधिकारी कर्मचारी तथा तीर्थयात्री मौजूद रहेंगे। पंचपूजा के तीसरे दिन बदरीनाथ धाम प्रभारी अधिकारी विपिन तिवारी, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान, नायब रावल सूर्यराग नंबूदरी, ईओ नगर पंचायत सुनील पुरोहित, मीडिया प्रभारी डाॅ. हरीश गौड़ आदि मौजूद थे।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.