देशभर में वंदे भारत ट्रेनों (Vande Bharat Trains) से लोग आरामदायक सफर (Journey) का आनंद ले रहे हैं, लेकिन इसका किराया ज्यादा है। इस कारण गरीबों के लिए इन ट्रेनों में सफर करना मुश्किल हो रहा है। रेलवे अब वंदे भारत साधारण एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Sadharan Express Train) शुरू करने जा रहा है ताकि सामान्य और निम्न आय वर्ग के आम लोग कम किराए में वंदे भारत जैसी आरामदायक यात्रा कर सकें।
पहली वंदे भारत साधारण एक्सप्रेस ट्रायल के लिए रविवार सुबह मुंबई (Mumbai) पहुंची। इसे परीक्षण के लिए मझगांव के मस्जिद बंदर रेलवे यार्ड (Masjid Bunder Railway Yard) में खड़ा किया गया है।
यह भी पढ़ें- Telangana: बीआरएस से विधानसभा चुनाव उम्मीदवार सांसद प्रभाकर रेड्डी पर हमला
ट्रेन के लिए पांच रूट चुने गए
अधिकारी ने बताया कि अधिकारियों ने मस्जिद बंदर रेलवे यार्ड में ट्रेन का निरीक्षण किया। इस ट्रेन के लिए पांच रूट चुने गए हैं। पटना-नई दिल्ली, हावड़ा-नई दिल्ली, हैदराबाद-नई दिल्ली, मुंबई-नई दिल्ली, एर्नाकुलम-गुवाहाटी।
हालांकि, अभी तक इस ट्रेन का नाम औपचारिक रूप से नहीं रखा गया है। यह ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस के समान है, लेकिन इसमें गैर-वातानुकूलित (नॉन-एसी) कोच होंगे। इससे वंदे साधारण एक्सप्रेस का किराया भी कम हो जाएगा। वहीं, वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में फिलहाल केवल एसी चेयर कार मौजूद है। इसलिए किराया ज्यादा है।
ट्रेन की कुल लागत 65 करोड़
एक अधिकारी ने कहा कि ट्रेन का निर्माण चेन्नई में इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में किया गया है। इसकी लागत 65 करोड़ रुपये है। उन्होंने बताया कि इसमें 22 कोच हैं, जिसमें 12 स्लीपर क्लास कोच, आठ जनरल कोच और दो गार्ड कोच शामिल हैं।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community