‘अखिल भारतीय हिन्दू राष्ट्र अधिवेशन’ की तैयारियों में जुटे हिन्दुवादी संगठनों ने उत्तर प्रदेश के 38 संगठनों को भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है। गोवा में 11 साल से आयोजित हो रहे अधिवेशन में भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने पर चर्चा होगी। 16 से 22 जून 2023 तक ‘रामनाथ देवस्थान’, फोंडा, गोवा में होने वाले अधिवेशन में ज्ञानवापी, लव जिहाद, हलाल सर्टिफिकेशन, लैंड जिहाद, काशी- मथुरा मुक्ति, धर्मांतरण, गोहत्या, गढ़-किलों पर इस्लामी अतिक्रमण, ‘मंदिर संस्कृति की रक्षा’, कश्मीरी हिन्दुओं का पुनर्वेसन, ‘पाकिस्तान एवं बांग्लादेश के हिन्दुओं पर अत्याचार’ जैसे विषयों पर भी खुलकर विमर्श होगा। गोलघर स्थित पराड़कर भवन में हिन्दू जनजागृति समिति के सद्गुरु निलेश सिंगबाल ने ये जानकारी दी।
विश्व स्तर पर हिंदू राष्ट्र की चर्चा
पत्रकारों से बातचीत में निलेश सिंगबाल ने कहा कि ‘अखिल भारतीय हिन्दू राष्ट्र अधिवेशन के कारण हिन्दू राष्ट्र की चर्चा अब केवल भारत में ही नहीं, अपितु वैश्विक स्तर पर प्रारंभ हो गई है। इसमें अब हिन्दू राष्ट्र की मांग करनेवाले अनेक व्यासपीठ शामिल हुए हैं। उन्होंने कहा कि यदि सनातनी भारत के टुकड़े नहीं चाहते, तो ‘हिन्दू राष्ट्र’ के अतिरिक्त विकल्प नहीं है। देश में जिहादी आतंकवादियों के समर्थकों की भारी संख्या में गिरफ्तारी हो रही है। पंजाब में खालिस्तानवादी सिर उठा रहे है। मणिपुर, नागालैंड जैसे राज्यों में हिन्दुओं के घर जलाए जा रहे हैं, उनकी हत्या हो रही है। कश्मीर से धारा 370 हटा दी गई है, तब भी वहां के हिन्दू सुरक्षित नहीं हो पाए। देशभर में साक्षी, अनुराधा, श्रद्धा वालकर जैसी असंख्य हिन्दू लड़कियों की ‘लव जिहादी’ हत्या कर रहे है।’द केरला स्टोरी’ फिल्म की प्रस्तुति वास्तविकता केवल ‘केरल’ राज्य तक ही नहीं रही, अपितु इन जिहादियों के षड्यंत्र देशभर में उजागर हो रहे हैं।
अमित शाह ने महाराष्ट्र में बताया भाजपा का लक्ष्य, शरद पवार और कांग्रेस की जमकी की खिंचाई
सर तन से जुदा पर उठाये सवाल
निलेश सिंगबाल ने कहा कि एक ओर हिन्दुओं के भाषण करते ही तुरंत उन पर ‘हेट स्पीच’ का अपराधिक मकुदमा दर्ज किया जाता है। परंतु ‘सर तन से जुदा’ करने की खुले आम घोषणा करने वालों पर कार्रवाई होते हुए दिखाई नहीं देती। निलेश सिंगबाल ने कहा कि एनआईए की छानबीन में ‘पॉप्युलर फ्रंट ऑफ इंडिया’ एवं ‘आइएएआईएम के बारे में बड़ा तथ्य सामने आ रहा है। उन्होंने बताया कि अधिवेशन में ज्ञानवापी शृंगार गौरी मुकदमे में वादी पक्ष की महिलाओं के अधिवक्ता हरिशंकर जैन,उनके पुत्र ‘हिन्दू फ्रंट फॉर जस्टिस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन, तेलंगाना के हिन्दुत्वनिष्ठ विधायक टी. राजासिंह, पूर्व विधायक एवं ‘हिन्दू इकोसिस्टम’ के संस्थापक कपिल मिश्रा भी भाग लेंगे।
पत्रकार सम्मेलन में ये रहे उपस्थित
पत्रकार वार्ता में व्यापार मंडल के नेता अजीत सिंह बग्गा,इंडिया विद विजडम के राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिवक्ता कमलेश चंद्र त्रिपाठी,हिन्दू जनजागृति समिति के राजन केशरी भी उपस्थित रहे।