Varanasi: बाबा विश्वनाथ धाम के दूसरी वर्षगांठ पर दीयों से जगमगाई बाबा की नगरी, जलाए गए इतने दीये

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना श्रीकाशी विश्वनाथ धाम को मूर्त रूप देने में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अहम भूमिका निभाई।

932

Varanasi: श्री काशी विश्वनाथ धाम के दूसरी वर्षगांठ(Second Anniversary of Shri Kashi Vishwanath Dham) पर 13 दिसंबर की शाम दरबार में दीपावली(Diwali) का नजारा दिखा। लगभग 15 हजार दीयों से बाबा का आंगन रोशनी से जगमगा उठा। शाम से ही श्रद्धालुओं ने मंदिर चौक में दीयो को सजाना शुरू कर दिया। धाम में शंखनाद और डमरुवादन के बीच फूलों से धाम को बेहद आकर्षक तरीके से सजाया गया । वर्षगांठ पर अलसुबह मंदिर परिसर(Temple premises) में वेद परायण, महारुद्राभिषेक और हवन पूजन के उपरांत प्रसाद वितरित किया गया।

त्र्यम्बकेश्वर हाल में गोष्ठी
त्र्यम्बकेश्वर हाल(Trimbakeshwar Hal) में गोष्ठी हुई। गौरतलब हो कि श्री काशी विश्वनाथ धाम के विस्तारीकरण और स्वर्णमंडित होने के बाद नव्य और भव्य कॉरिडोर(Grand corridor) की आभा देखने और काशी पुराधिपति को शीश नवाने के लिए भक्तों की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है। भक्तों की दो सालों में रिकॉर्ड लगभग 13 करोड़ से अधिक की आमद हुई है। इसमें लगभग 16 हज़ार विदेशी भक्त भी हैं।

Rajasthan: भजनलाल शर्मा 15 दिसम्बर को लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ, पीएम सहित इन नेताओं को दिया गया न्योता

योगी आदित्यनाथ ने भी निभाई थी अहम भूमिका
खास बात यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) की महत्वाकांक्षी योजना श्रीकाशी विश्वनाथ धाम को मूर्त रूप देने में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(Chief Minister Yogi Adityanath) ने भी अहम भूमिका निभाई थी। काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर के लगभग 3 हज़ार वर्ग फुट से, लगभग 5 लाख वर्ग फुट के विशाल क्षेत्र में परिवर्तित होने के बाद 13 दिसम्बर 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों लोकार्पित हुई थी। श्री काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के दूसरी वर्षगांठ पर हुए समारोह व हवन-पूजन में शहर दक्षिणी के विधायक नीलकंठ तिवारी, श्री काशी विश्वनाथ के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील वर्मा समेत कई अधिकारी और गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.