पोर्ट ब्लेयर के वीर सावरकर हवाई अड्डे से उड़ानों का हुआ आरंभ, यात्री सुविधाओं में बढ़ोत्तरी

वीर सावरकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से विमानों का परिचालन शुरू हो गया है। यह अंदमान के लोगों और अन्य हिस्से से लोगों की आवाजाही में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

301
वीर सावरकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा

अंदमान की राजधानी पोर्ट ब्लेयर के वीर सावरकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा से उड़ानें आरंभ हो गई हैं। नई टर्मिनल इमारत पर पहली उड़ान का आगमन होने पर यात्रियों का भव्य स्वागत किया गया। केंद्र की प्रधानमंत्री मोदी सरकार ने पोर्ट ब्लेयर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का विस्तार करते हुए इसे वीर सावरकर हवाई अड्डा नाम दिया गया था।

सोमवार को इंडिगो एयरलाइन्स (Indigo Airlines) की चेन्नई से पहली उड़ान वीर सावरकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Veer Savarkar International Airport) पर पहुंची। इस उड़ान से पहुंचे यात्रियों का पारंपरिक स्वागत किया गया। अंदमान निकोबार (Andaman Nicobar) के स्थानीय निवासियों द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया। इसके अलावा हवाई अड्डा प्राधिकरण (AAI) द्वारा यात्रियों का पुष्प और आरती से स्वागत किया गया। वीर सावरकर हवाई अड्डा भीड़ के समय 1200 यात्रियों को (passangers) सुविधाएं देने में सक्षम है, जबकि, सालाना 50 लाख यात्रियों को सुविधाएं देनेवाली उड़ानों का संचालन करने में सक्षम है।

ये भी पढ़ें – एशिया कप 2023 के लिए बीसीसीआई ने की टीम की घोषणा, यहां जानें किसे मिली जगह

वीर सावरकर को आदरांजलि
अंदमान में दोहरे कालापानी की सजा के लिए स्वातंत्र्यवीर सावरकर को दस वर्ष तक कारागृह में रखा गया था। उनके ज्येष्ठ बंधु बाबाराव सावरकर भी अंदमान कारागृह में सजा भुगत रहे थे, लेकिन दोनों बंधुओं की कभी भेंट नहीं हुई थी। अंदमान कारागृह में स्वातंत्र्यवीर सावरकर ने अजरामर कमला काव्य विश्व को दिया। ब्रिटिशों द्वारा वीर सावरकर को वहां अनंत यातनाएं दी गई थीं। स्वतंत्रता प्राप्ति के 75 वर्षों पश्चात केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने आदरांजलि स्वरूप पोर्ट ब्लेयर हवाई अड्डे का नाम वीर सावरकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा रखा।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.