केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम के विझिंजम इलाके में 27 नवंबर को विझिंजम बंदरगाह परियोजना का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारी उग्र हो गए। प्रदर्शनकारियों में एक समूह ने पुलिस थाने पर हमला बोल दिया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पथराव कर दिया, इसके साथ ही पुलिस वाहनों को भी छति पहुंचाई, जिसमें कई पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। पुलिस को उग्र भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा।
36 पुलिसकर्मियों घायल
विझिंजम इलाके में अडानी बंदरगाह परियोजना के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसक झड़प के मामले में पुलिस ने 3,000 से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस हिंसा में 36 पुलिसकर्मियों के घायल होने की खबर है।
ये भी पढ़ें- इंजीनियर पिता ने कर दी मासूम की हत्या, जानें वजह
See organised xtian groups vandelising police station in Kerala. Police remaining mute spectator to all this. And we believe this police going to save us when we become minority in Kerala.
This protest is funded by foreighn agencies to sabotage Vizhinjam port. Its Koodamkulam2.0. pic.twitter.com/wOzMbDMGQX— Pratheesh Viswanath (@pratheesh_Hind) November 27, 2022
उग्र भीड़ कर रही थी कुछ लोगों की रिहाई की मांग
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एम आर अजीत कुमार ने बताया कि 27 नवंबर को उग्र भीड़ द्वारा किये गए हमले में करीब 36 पुलिसकर्मियों घायल हो गए, जिन्हें तिरुवनंतपुरम के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। रविवार शाम अचानक पुलिस स्टेशन पर भीड़ जमा हो गई। यह भीड़ एक अन्य मामले में गिरफ्तार किए गए कुछ लोगों की रिहाई की मांग करने लगी। इसी दौरान उग्र भीड़ ने पुलिस स्टेशन में तोड़फोड़ की और अधिकारियों पर हमला कर दिया।