Nashik News: नासिक के त्र्यंबकेश्वर मंदिर में अब VIP दर्शन बंद! जानिए क्यों लिया गया ऐसा फैसला

त्र्यंबकेश्वर मंदिर में श्रावण मास के दौरान अब वीआईपी दर्शन नहीं होंगे। मंदिर कमिटी ने यह निर्णय लिया है।

266

श्रावण मास (Shravan Month) के मद्देनजर त्र्यंबकेश्वर मंदिर (Trimbakeshwar Temple) के दर्शन नियमों (Darshan Rules) में बड़ा बदलाव किया गया है। त्र्यंबकेश्वर मंदिर में वीआईपी दर्शन (VIP Darshan) बंद कर दिए गए हैं। वीआईपी दर्शन व्यवस्था को 1 अगस्त से 10 सितंबर तक बंद करने का फैसला लिया गया है। श्रावण माह के दौरान त्र्यंबकेश्वर मंदिर में भक्तों (Devotees) की भीड़ को ध्यान में रखते हुए वीआईपी दर्शन बंद करने का निर्णय लिया गया है।

त्र्यंबकेश्वर मंदिर दर्शन के लिए सुबह 5 बजे से रात 9 बजे तक खुला रहेगा। इस दौरान श्रद्धालु दर्शन कर सकते हैं। शाही शिष्टाचार से संबंधित व्यक्तियों को छोड़कर सभी प्रकार के वीआईपी दर्शन 1 अगस्त से 10 सितंबर तक बंद कर दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें – Paris Olympic 2024: 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में तीसरे पदक से चूकीं मनु भाकर, भारत को फिर भी गर्व

महत्वपूर्ण व्यक्तियों की संख्या सीमित कर दर्शन का समय निर्धारित किया गया है तथा स्थानीय ग्रामीणों के दर्शन का समय मंदिर के पट खुलने से सुबह 10.30 बजे तथा शाम 6 से 8 बजे तक निर्धारित किया गया है।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.