भारतीय नौसेना के रिटायर हो गए आईएनएस विराट युद्धपोत का विमान ‘सी हैरियर’ मुंबई महानगरपालिका ने बांद्रा बैंड स्टैंड के समुद्री किनारे पर रखा है, ताकि लोग इस विमान को देखकर गौरवान्वित हो सकें। अपने शौर्य और पराक्रम के लिए मशहूर आईएनएस विराट के साथ ही इस विमान का भी पर्यटन की दृष्टि से भी काफी महत्व है।
नौसेना ने बीएमसी कौ सौंपा
भारतीय नौसेना की ओर से भेंट स्वरुप दिए गए विमान ‘सी हैरियर’ को महानगरपालिका ने मुंबई के बांद्रा बैंड स्टैंड पर रखा है। विमान के औपचारिक हस्तांतरण पत्र भारतीय सौ सेना के फ्लैग ऑफिसर ऑफ महाराष्ट्र श्रीनिवासन ने राज्य के पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे को सौंप दिया है। इसके लिए बांद्रा बैंड स्टैंड पर एक छोटा कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में मुंबई की महापौर किशोरी पेडणेकर, स्थानीय नगरसेवक आसिफ जकारिया, परिमंडल-3 के उपायुक्त पराग मासुरकर, एच- पश्चिम विभाग के सहायक आयुक्त विनायक विसपुते आदि मौजूद थे।
ये भी देखेंः शिर्डी में कपड़ों पर कबाहट!
देख सकेंगे ज्यादा से ज्यादा पर्यटक
भारतीय नौसेना के रिटायर आईएनएस विराट युद्धपोत पर ‘सी हैरियर’ नामक यह विमान तैनात था। बता दें कि गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इस परिसर में स्कूल के विद्यार्थियों के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इस वजह से शौर्य औ सामर्थ्य के साक्षी इस विमान को बांद्रा के बैंडस्टैंड जैसे पर्यटन स्थल पर रखा गया है।