विस्तारा एयरलाइन ने एक अक्टूबर से मुंबई और अबू धाबी (संयुक्त अरब अमीरात) के बीच सीधी उड़ानों का संचालन करेगी। इस हवाई मार्ग की बुकिंग शुरू हो गई है।
कंपनी ने 24 अगस्त को यह जानकारी दी कि विस्तारा एयरलाइन अपने ए320 नियो विमान का उपयोग करके दोनों शहरों के बीच दैनिक नॉन-स्टॉप उड़ानें संचालित करेगी। विस्तारा विमानन कंपनी का अबू धाबी 12वां विदेशी गंतव्य होगा। बयान के मुताबिक इकोनॉमी के लिए टिकट की कीमत 17,749 रुपये, प्रीमियम इकोनॉमी के लिए 22,949 रुपये और बिजनेस क्लास के लिए 45,949 रुपये टिकट की कीमत होगी। इस मार्ग पर उड़ानें शुरू होने से दोनों देशों के संबंध मजबूत होंगे।
यह भी पढ़ें – बेगूसरायः बाढ़ से 30 हजार एकड़ में लगी फसल तबाह! जानिये, कहां क्या है हाल
कंपनी को है ये उम्मीद
विस्तार एयरलाइन के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विनोद कन्नन ने कहा कि अबू धाबी की सीधी उड़ान से कंपनी का कारोबार बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि हमें विश्वास है कि मुंबई और अबू धाबी के बीच ज्यादा से ज्यादा संपर्क दोनों देशों के बीच बढ़ते व्यापार तथा पर्यटन को बढ़ावा देगा।