उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (रोडवेज) लखनऊ से बलिया के बीच 30 अप्रैल से पवन हंस वाॅल्वो बस सेवा रात 10:30 बजे से शुरू करने जा रहा है। यह बस अब लखनऊ के आलमबाग बस टर्मिनल से रोजाना रात साढ़े दस बजे बलिया के लिए चलेगी।
बस का संचालन वाया आजमगढ़ और मऊ के रास्ते से होगी
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के मुताबिक, लखनऊ के आलमबाग बस टर्मिनल से पवन हंस वाॅल्वो बस अब रोजाना रात साढ़े दस बजे बलिया के लिए चलेगी। यह बस कमता के अवध बस स्टेशन पर रुकते हुए जाएगी। वापसी में बलिया बस अड्डे से पवन हंस वाॅल्वो बस रोजाना रात 09 बजे लखनऊ के लिए चलेगी। बस का संचालन वाया आजमगढ़ और मऊ के रास्ते होगा।
ये भी पढ़ें – महाराष्ट्रः जानिये, हिंदुत्व और मराठी-अमराठी पर क्या बोले सीएम ठाकरे
कितना है किराया
लखनऊ से बलिया के लिए पवन हंस वाॅल्वो बस का किराया 1,065 रुपये, आजमगढ़ के लिए 7,78 रुपये और मऊ के लिए 8,88 रुपये होगा। यात्री सीटों की एडवांस और तत्काल बुकिंग ऑनलाइन या बस अड्डे के काउंटर से करा सकते हैं।