देश की राजधानी दिल्ली के कुछ इलाकों में एक बार फिर पानी की किल्लत होने वाली है। यहां 22 और 23 फरवरी को पानी की सप्लाई नहीं होगी। जिन इलाकों में पानी की सप्लाई नहीं होगी, उनमें मादीपुर, पंजाबी बाग, पश्चिम विहार, 748 शिवाजी एनक्लेव, अशोक विहार इलाके शामिल हैं। जल विभाग ने लोगों से पानी बचाने की अपली की है, ताकि लोगों को दो दिन तक पानी न आने पर ज्यादा तकलीफों का सामना न करना पड़ें।
यह भी पढ़ें – पेट्रोल-डीजल के दाम जारी, जानें अपने शहर की कीमतें
लोगों से पानी कम खर्च करने की अपली
दिल्ली जल विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार भूमिगत जलाशय और बूस्टर पंपिंग स्टेशन की सफाई के कारण पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी। जल विभाग ने लोगों से पानी कम खर्च करने की अपली की है। जल विभाग की ओर से यह भी कहा गया है कि जिन इलाकों में पानी की अधिक दिक्कत होगी, वहां के रहवासियों के लिए पानी टैंकर से पहुंचाया जाएगा।