दिल्ली जल बोर्ड ने जानकारी दी है कि कल से नलों में पानी की सप्लाई बाधित रहेगी। अभी नलों में जितनी देर तक और जितनी तेजी से पानी आता है उस पर असर पड़ेगा। वजीराबाद वाटर वर्क्स में यमुना के तालाब का स्तर सामान्य से कम हो गया है। यमुना के तालाब का जल स्तर घटकर 669.40 फीट रह गया है। सामान्य तौर पर यह स्तर 674.50 फीट रहता है। यमुना नदी में हरियाणा का कम पानी छोड़ना भी इसकी वजह है। इसके चलते वजीराबाद चंद्रपाल और ओखला में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से पानी का उत्पादन प्रभावित हुआ है।दिल्ली जल बोर्ड ने बताया है कि वजीराबाद वॉटर वर्क्स में इसके पीछे हरियाणा को भी जिम्मेदार बताया है। कहा गया है कि उसने यमुना नदी में कम पानी छोड़ा है। इसके चलते वजीराबाद, चंद्रवाल और ओखला में वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट्स से पेय पानी के प्रोडक्शन पर असर पड़ा है।
यह भी पढे-ज्ञानवापी ही असली विश्वनाथ मंदिर? सर्वे में शिवलिंग मिलने पर चर्चाओं का बाजार गर्म
इन इलाकों में पानी की आपूर्ति रहेगी बाधित
दिल्ली जल बोर्ड के मुताबिक, यह वे इलाके हैं, जिनमें पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी. इनमें सिविल लाइन्स, हिंदू राव हॉस्पिटल और आसपास के क्षेत्र, कमला नगर, शक्ति नगर और आसपास के इलाके, करोल बाग, पहाड़गंज और एनडीएमसी के क्षेत्र, ओल्ड और न्यू राजिंदर नगर, पटेल नगर (ईस्ट और वेस्ट), बलजीत नगर, प्रेम नगर, इंदरपुरी और आसपास के इलाके, कालकाजी, गोविंदपुरी, तुगलकाबाद, संगम विहार, आंबेडकर नगर, प्रह्लादपुर और आसपास के इलाके, रामलीला ग्राउंड, दिल्ली गेट, सुभाष पार्क, मॉडल टाउन, गुलाबी बाग, पंजाबी बाग, जहांगीरपुरी, मूलचंद, साउथ एक्सटेंशन, ग्रेटर कैलाश, बुराड़ी और आसपास के इलाके, कैंट के कुछ हिस्से और साउथ दिल्ली भी शामिल हैं।