आग उगल रहा है सूरज, धौलपुर में तापमान 46 डिग्री के पार! जानें, बाकी शहरों का क्या है हाल

देश के अधिकांश भागों में सूरज आग उगल रहा है। राजस्थान के धौलपुर में तो पारा 46 डिग्री के पार पहुंच गया है।

123

राजस्थान में गर्मी इस बार सितम ढा रही है। कई जिलों में तापमान 45 डिग्री के पार पहुंच गया है। प्रदेश में सबसे ज्यादा गर्म धौलपुर है। यहां 46.3 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। वहीं, श्रीगंगानगर में भी तापमान 46 डिग्री पर पहुंच गया। मौसम विभाग अगले सप्ताह बदलाव की संभावना जता रहा है।

आंधी और बारिश होने की संभावना
प्रदेश में सूर्य देव की तपिश का असर बरकरार है। सूर्य देव के तेवर तीखे हो रहे हैं। लू के थपेड़ों का असर पूरे प्रदेश में है। कई जगहों पर तापमान 45 डिग्री के पार दर्ज किया गया है। 3 मई से प्रदेश में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से आंधी और बारिश होने की संभावना है। तापमान में 4 डिग्री तक गिरावट होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के उत्तरी और पश्चिमी उत्तरी क्षेत्र में 3 मई से एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इससे बीकानेर, जोधपुर और जयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में आंधी के साथ बारिश हो सकती है। इस दौरान बीकानेर, चूरू, जोधपुर, श्रीगंगानगर, झुंझुनूं, नागौर और हनुमानगढ़ जिले में बारिश होने का अनुमान लगाया जा रहा है। इससे कुछ दिन तक तापमान में गिरावट महसूस की जाएगी। इसके साथ ही लू के थपेड़ों से भी राहत मिलेगी।

ये भी पढे़ें – बीएसएफ के डर से भागे बांग्लादेशी पशु तस्कर, ‘इतनी’ भैंस बरामद

शहरों का तापमान
अजमेर में 41.9, भीलवाड़ा में 42.2, वनस्थली में 43.4, अलवर में 44.4, जयपुर में 42.4, पिलानी में 45.7, सीकर में 43, कोटा में 43.7, बूंदी में 43.5, चित्तौड़गढ़ में 41.5, डबोक में 40.5, बाड़मेर में 45.1, पाली में 45, जैसलमेर में 45.9, जोधपुर में 43.6, फलौदी में 45.6, बीकानेर में 45.2, चूरू में 45.5, श्रीगंगानगर में 46, धौलपुर में 46.3, नागौर में 43.8, टोंक में 42.1, बारां में 43.7, डूंगरपुर में 41.6, हनुमानगढ़ में 45.6, जालोर में 43.8, सिरोही में 43.3, सवाई माधोपुर में 43.5, करौली में 44.4, बांसवाड़ा में 43.4 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान मापा गया है। दिन के साथ रात का पारा भी बढ़ रहा है। बीती रात फलौदी में रात का पारा 32.8 डिग्री सेल्सियस रहा। जबकि कोटा 31.0, जोधपुर 30.4, जोधपुर 30.4, जालोर 30.1, सिरोही 30.2 डिग्री सेल्यियस रिकॉर्ड हुआ।

हीट वेव और अति हीट वेव को लेकर अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने हीट वेव और अति हीट वेव को लेकर अलर्ट जारी किया है। पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के 11 जिलों में यलो और 2 में ऑरेज अलर्ट जारी किया गया है। इन दिनों प्रदेश में भीषण गर्मी का दौर है। गर्म हवा और चिलचिलाती धूप के कारण लोगों का हाल बेहाल हो रहा है। जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार आखातीज से प्रदेश के मौसम में बदलाव होगा। तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट हो सकती है। आखातीज के अबूझ मुहूर्त पर लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।

क्या कहते हैं मौसम विज्ञानी?
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार प्रदेश में 30 अप्रैल को झुंझुनूं, भरतपुर, धौलपुर, टोंक व करौली तथा पश्चिमी राजस्थान के चूरू, पाली, जैसलमेर, बीकानेर, बाड़मेर व जालौर जिले में लू चलेगी। जबकि पश्चिमी राजस्थान के श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ में अति उष्ण लहर यानी तेज लू की संभावना है। इसी तरह 2 मई को पूर्वी राजस्थान के झुंझुनूं, भरतपुर, धौलपुर, टोंक, करौली तथा पश्चिमी राजस्थान के श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ व चूरू जिलों में लू के साथ कहीं कहीं धूलभरी आंधी व मेघ गर्जन के साथ हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.