यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन संख्या 12297/12298 एवं ट्रेन संख्या 12431/12432 को छह महीने की अवधि के लिए प्रायोगिक आधार पर सूरत स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया गया है। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है।
अहमदाबाद-पुणे दुरंतो एक्सप्रेस
विज्ञप्ति के अनुसार ट्रेन संख्या 12297/12298 अहमदाबाद-पुणे दुरंतो एक्सप्रेस को 17 जुलाई 2022 से अहमदाबाद से तथा 18 जुलाई 2022 से पुणे से छूटने वाली ट्रेनों को सूरत स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया गया है। तदनुसार, ट्रेन संख्या 12297 अहमदाबाद-पुणे दुरंतो एक्सप्रेस 01.22 बजे सूरत पहुंचेगी और 01.25 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 12298 पुणे-अहमदाबाद दुरंतो एक्सप्रेस 03.07 बजे सूरत पहुंचेगी और 03.10 बजे प्रस्थान करेगी।
ये भी पढ़ें – 18 जुलाई से दही, छाछ, लस्सी के साथ ही कई चीजें हो जाएंगी महंगी, ये है कारण
तिरुवनंतपुरम-हजरत निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 12431/12432 तिरुवनंतपुरम-हजरत निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस को 19 जुलाई 2022 से तिरुवनंतपुरम से तथा 17 जुलाई 2022 से हजरत निजामुद्दीन से छूटने वाली ट्रेनों को सूरत स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया गया है। तदनुसार, ट्रेन संख्या 12431 तिरुवनंतपुरम-हजरत निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस 22.15 बजे सूरत पहुंचेगी और 22.18 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 12432 हजरत निजामुद्दीन-तिरुवनंतपुरम राजधानी एक्सप्रेस 19.14 बजे सूरत पहुंचेगी और 19.17 बजे प्रस्थान करेगी। ट्रेनों के ठहराव और समय के बारे में विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है।