यात्रियों की सुविधा के लिए और उनकी मांग को पूरा करने के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा अहमदाबाद एवं ओखा के बीच विशेष किराये पर जन्माष्टमी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। इसके तहत ट्रेन संख्या 09435/09436 अहमदाबाद-ओखा सुपरफास्ट स्पेशल के 6 फेरे परिचालित होंगे।
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, ट्रेन संख्या 09435 अहमदाबाद-ओखा सुपरफास्ट स्पेशल अहमदाबाद से 19:30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 04:00 बजे ओखा पहुंचेगी। यह ट्रेन 13, 17 और 18 अगस्त, 2022 को चलेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 09436 ओखा-अहमदाबाद सुपरफास्ट स्पेशल ओखा से 23:45 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 08:45 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। यह ट्रेन 14, 20 और 21 अगस्त 2022 को चलेगी।
ये भी पढ़ें – मध्य रेल के उपनगरीय खंडों पर कल मेगा ब्लॉक
यह ट्रेन दोनों दिशाओं में चांदलोडिया, विरमगाम, सुरेंद्रनगर, थान, वांकानेर, राजकोट, हापा, जामनगर, खंभालिया और द्वारका स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 3 टियर, स्लीपर क्लास और जनरल क्लास कोच होंगे। ट्रेन संख्या 09435 एवं 09436 की बुकिंग पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू है। उपरोक्त ट्रेन विशेष किराये पर स्पेशल ट्रेन के रूप में चलेगी। ट्रेनों के परिचालन, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है।
Join Our WhatsApp Community