पश्चिम रेलवे अहमदाबाद मंडल के सामाख्याली और पालनपुर सेक्शन के कीड़ियानगर, भुटकीया भीमासर और आडेसर स्टेशनों के बीच डबल ट्रैक कार्य के चलते गांधीधाम-जोधपुर-गांधीधाम और भुज-पालनपुर-भुज एक्सप्रेस ट्रेनें निरस्त रहेंगी तथा भुज-बांद्रा टर्मिनस एवं भुज-बरेली-भुज परिवर्तित मार्ग से चलेगी।
अहमदाबाद मंडल से मिली जानकारी के अनुसार डबल ट्रेक कार्य के कारण 12 और 15 अक्टूबर 2022 की ट्रेन संख्या 22483 जोधपुर-गांधीधाम एक्सप्रेस ट्रेन निरस्त रहेगी। 13 और 16 अक्टूबर 2022 की ट्रेन संख्या 22484 गांधीधाम-जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन निरस्त रहेगी। 13 से 16 अक्टूबर 2022 तक ट्रेन संख्या 20927/20928 भुज-पालनपुर-भुज एक्सप्रेस ट्रेन निरस्त रहेगी। इसी प्रकार 14 अक्टूबर 2022 को ट्रेन संख्या 12966 भुज-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग सामाख्याली-पालनपुर-अहमदाबाद की बजाय परिवर्तित मार्ग वाया सामाख्याली-धांगध्रा-अहमदाबाद के रास्ते चलेगी। इस डायवर्जन के चलते यह ट्रेन गांधीधाम से 02:35 देरी से रवाना होगी। 12,14 और 16 अक्टूबर 2022 को ट्रेन संख्या 14321 बरेली-भुज एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग पालनपुर-राधनपुर-सामाख्याली की बजाय पालनपुर-उंझा-मेहसाणा-विरमगाम-सामाख्याली के रास्ते चलेगी।
यह भी पढ़ें – पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल सहित ‘इतने’ स्टेशनों पर लगे ओडीओपी स्टॉल, ये है उद्देश्य
इसी तरह 13,15 एवं 16 अक्टूबर 2022 को ट्रेन संख्या 14322 भुज-बरेली एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग सामाख्याली-राधनपुर-पालनपुर की बजाय सामाख्याली-धांगध्रा-विरमगाम-मेहसाणा के रास्ते चलेगी।13 अक्टूबर 2022 को ट्रेन संख्या 12965 बांद्रा टर्मिनस-गांधीधाम एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग अहमदाबाद-पालनपुर-सामाख्याली की बजाय परिवर्तित मार्ग वाया अहमदाबाद-धांगध्रा-सामाख्याली के रास्ते चलेगी। इस डायवर्जन के चलते यह ट्रेन बांद्रा टर्मिनस से 02:30 देरी से रवाना होगी। 15 अक्टूबर 2022 को ट्रेन संख्या 12959 बांद्रा टर्मिनस-भुज एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग अहमदाबाद-पालनपुर-सामाख्याली की बजाय परिवर्तित मार्ग वाया अहमदाबाद-धांगध्रा-सामाख्याली के रास्ते चलेगी। इस डायवर्जन के चलते यह ट्रेन बांद्रा टर्मिनस से 02:30 देरी से रवाना होगी। ट्रेनों के ठहराव, संरचना और समय के बारे में विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है।
Join Our WhatsApp Community