News useful for railway passengers: पश्चिम रेलवे इन शहरों के लिए चलाएगी वन वे फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन

ट्रेन संख्या 09469 के 2 टियर एवं 3-टियर एसी कोच की बुकिंग 14 नवंबर शाम 17.00 बजे से एवं ट्रेन संख्या 09467 की बुकिंग 15.11.2023 से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू है।

764

पश्चिम रेलवे की ओर से छठ पूजा पर यात्रियों की सुविधा के लिए दो अन्य वन वे फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन अहमदाबाद-बरौनी और अहमदाबाद-दरभंगा के बीच चलाने का निर्णय लिया गया है। इन स्पेशल ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार है:

ट्रेन संख्या 09469 अहमदाबाद-बरौनी वन वे फेस्टिवल स्पेशल
ट्रेन संख्या 09469 अहमदाबाद-बरौनी स्पेशल 14 नवंबर 2023 को अहमदाबाद से 23:45 बजे प्रस्थान करेगी तथा तीसरे दिन 15:00 बजे बरौनी पहुंचेगी। मार्ग में यह ट्रेन आणंद, छायापुरी, गोधरा, रतलाम, नागदा, उज्जैन, संत हिरदाराम नगर, बीना, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, सोनपुर और हाजीपुर स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में दो 2-टियर एसी, तीन 3 टियर एसी कोच आरक्षित और 06 स्लीपर श्रेणी के अनारक्षित एवं 08 सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोच रहेंगे।

ट्रेन संख्या 09467 अहमदाबाद-दरभंगा वन वे फेस्टिवल स्पेशल
ट्रेन संख्या 09467 अहमदाबाद-दरभंगा स्पेशल 15 नवंबर 2023 को अहमदाबाद से 22:20 बजे प्रस्थान करेगी तथा तीसरे दिन 16:45 बजे दरभंगा पहुंचेगी। मार्ग में यह ट्रेन आणंद, छायापुरी, गोधरा, रतलाम, नागदा, उज्जैन, संत हिरदाराम नगर, बीना, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज, प्रतापगढ़, अयोध्या, गोरखपुर, पनियाहवा, रक्सौल और सीतामढ़ी स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में सभी कोच एसी इकोनोमी श्रेणी के रहेंगे।

Muslim: मुस्लिम कट्टरपंथियों की गुंडागिरी, भजन मंडली के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट

ट्रेन संख्या 09469 के 2 टियर एवं 3-टियर एसी कोच की बुकिंग 14 नवंबर शाम 17.00 बजे से एवं ट्रेन संख्या 09467 की बुकिंग 15.11.2023 से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.