Western Railway चलायेगी अहमदाबाद-पटना और साबरमती-गोरखपुर के बीच स्पेशल ट्रेन, आप भी उठा सकते हैं लाभ

ट्रेन संख्या 09485 अहमदाबाद-पटना स्पेशल 18 अप्रैल 2024 गुरुवार को अहमदाबाद से 16:35 बजे प्रस्थान करेगी तथा अगले दिन 22:45 बजे पटना पहुंचेगी।

183

Western Railway द्वारा यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए अहमदाबाद-पटना और साबरमती-गोरखपुर के बीच स्पेशल ट्रेन विशेष किराये पर चलाने का निर्णय लिया गया है। जिसका विवरण इस प्रकार है:-

ट्रेन संख्या 09485/09486 अहमदाबाद-पटना-अहमदाबाद स्पेशल (कुल 2 फेरे)
ट्रेन संख्या 09485 अहमदाबाद-पटना स्पेशल 18 अप्रैल 2024 गुरुवार को अहमदाबाद से 16:35 बजे प्रस्थान करेगी तथा अगले दिन 22:45 बजे पटना पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 09486 पटना-अहमदाबाद स्पेशल 20 अप्रैल 2024 शनिवार को पटना से 01:00 बजे प्रस्थान करेगी तथा अगले दिन 07:10 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।

मार्ग में दोनों दिशाओं में यह ट्रेन नडियाद, छायापुरी, रतलाम, उज्जैन, संत हिरदाराम नगर, बीना, दमोह, कटनी मुडवारा, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में थर्ड एसी, स्लीपर श्रेणी एवं सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।

 ट्रेन संख्या 09489/09490 साबरमती-गोरखपुर-साबरमती स्पेशल (कुल 2 फेरे)
ट्रेन संख्या 09489 साबरमती-गोरखपुर स्पेशल 19 अप्रैल 2024 शुक्रवार को साबरमती से 18:10 बजे प्रस्थान करेगी तथा दूसरे दिन 23:00 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 09490 गोरखपुर-साबरमती स्पेशल 21 अप्रैल 2024 रविवार को गोरखपुर से 02:00 बजे प्रस्थान करेगी तथा अगले दिन 06:30 बजे साबरमती पहुंचेगी।

Election Commission ने बीआरएस अध्यक्ष के. चंद्रशेखर राव को जारी किया नोटिस, यह है प्रकरण

मार्ग में दोनों दिशाओं में यह ट्रेन महेसाणा, पालनपुर, आबूरोड, अजमेर, फुलेरा, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, अछनेरा, आगरा फोर्ट, टूंडला, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, अयोध्या, मनकापुर एवं बस्ती स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन में सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर श्रेणी एवं सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे। ट्रेन संख्या 09485 एवं 09489 की बुकिंग 18 अप्रैल, 2024 से यात्री आरक्षण केन्द्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.