भारतीय रेलवे(Indian Railway) ने जम्मू-कश्मीर में दुनिया का सबसे ऊंचा चिनाब रेलवे ब्रिज (Chenab Railway Bridge) बनाकर इतिहास रच दिया है। यह ब्रिज जम्मू-कश्मीर में बक्कल और कौरी के बीच में रियासी से 42 किलोमीटर की दूरी पर बनाया गया है।
चिनाब रेलवे ब्रिज की ये है खास बात
भारतीय रेलवे(Indian Railway) द्वारा निर्मित चिनाब रेलवे ब्रिज (Chenab Railway Bridge) श्री माता वैष्णो देवी कटरा से बनिहाल की बीच लाइन पर पड़ने वाला ब्रिज है। यह ब्रिज एफिल टॉवर से भी ऊंचा है। एफिल टॉवर की ऊंचाई 324 मीटर और इस ब्रिज की ऊंचाई 359 मीटर है। इसकी लंबाई 1,315 मीटर है। यह पुल 260 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवा को झेलने में सक्षम होगा। यह ब्रिज रिक्टर स्केल पर 8 तीव्रता के भूकंप का सामना करने में सक्षम है। फिलहाल इसमें सिंगल ट्रैक बिछाया गया है।
चिनाब रेलवे ब्रिज उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक परियोजना का हिस्सा
चिनाब रेलवे ब्रिज (Chenab Railway Bridge) उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक परियोजना का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य दुर्गम स्थानों और मौसम की स्थिति में कनेक्टिविटी प्रदान करके जम्मू और कश्मीर में कनेक्टिविटी को बढ़ावा देना है। जम्मू और कश्मीर के लोगों के लिए, पुल दो दशकों के लंबे इंतजार के बाद आया है।भारतीय रेलवे की इस परियोजना को 2003 में मंजूर किया गया था।
फिलहाल 1,400 करोड़ रुपये की लागत वाली भारतीय रेलवे(Indian Railway) की यह परियोजना पूरी हो गई है। उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक परियोजना के पूरी तरह चालू हो जाने के बाद वंदे भारत ट्रेन जम्मू और श्रीनगर के बीच चलेगी।
Join Our WhatsApp Community