Uttar Pradesh: योगी सरकार ने लिया बड़ा फैसला, बदला सरकारी स्कूलों का समय

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने सरकारी स्कूलों के समय में बदलाव किया है।

195

योगी सरकार (Yogi Government) ने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के परिषदीय प्राथमिक (Council Primary) और उच्च प्राथमिक विद्यालयों (Upper Primary Schools) के खुलने और बंद होने के समय में बदलाव किया है। आपको बता दें कि ये बदलाव हर साल 1 अक्टूबर से होता है। इस बदलाव में ठंड और गर्मी के मौसम में स्कूलों के खुलने और बंद होने के समय के साथ-साथ लंच ब्रेक के समय में भी बदलाव किया गया है। ये बदलाव राज्य भर के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों पर लागू हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, 1 अप्रैल से 30 सितंबर तक स्कूलों का समय सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक है। जिसे अब 1 अक्टूबर से 31 मार्च तक सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक कर दिया गया है। आपको बता दें कि स्कूल खुलने के बाद 15 मिनट के अंदर प्रार्थना सभा और योगाभ्यास कराया जाएगा। वहीं, भोजन अवकाश गर्मियों में सुबह 10:30 से 11 बजे तक और सर्दियों में 12 से 12:30 बजे तक होता है।

यह भी पढ़ें- Asian Games 2023: स्टीपलचेज में अविनाश साबले ने जीता स्वर्ण पदक

रविवार को सभी स्कूल खुले रहेंगे
उत्तर प्रदेश में रविवार (1 अक्टूबर) को प्रदेश के सभी प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय खुले हैं। स्वच्छजंलि कार्यक्रम के तहत 1 अक्टूबर को इन स्कूलों में एक घंटे का श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस मौके पर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने बेसिक और माध्यमिक विद्यालयों में बच्चों के लिए प्रभात फेरी आयोजित करने के भी निर्देश दिये हैं। यह भी कहा गया है कि छात्र और शिक्षक स्कूल परिसर की साफ-सफाई की अपनी जिम्मेदारी निभाएं।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.