दिवाली (Diwali) के मद्देनजर योगी सरकार (Yogi Government) ने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सरकारी कर्मचारियों (Government Employees) को बड़ा तोहफा दिया है। योगी सरकार ने 31 अक्टूबर के साथ-साथ 1 नवंबर को भी छुट्टी (Holiday) घोषित की है। इसके साथ ही सरकार ने एक दिन यानी 1 नवंबर की छुट्टी भी इस शर्त पर दी है कि 9 नवंबर को सरकारी दफ्तर (Government Office) सामान्य दिनों की तरह खुले रहेंगे। सरकार ने यह आदेश दिया है।
जानकारी के लिए बता दें कि 21 अक्टूबर को यूपी के अपर मुख्य सचिव की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किया गया था। इस आदेश में मुख्य सचिव ने कहा था कि 31 अक्टूबर को दिवाली, 2 नवंबर को गोवर्धन पूजा और 3 नवंबर को भैया दूज के चलते प्रदेश के सभी कर्मचारियों का वेतन 30 अक्टूबर को जारी कर दिया जाए। इस संबंध में मुख्य सचिव की ओर से यूपी के सभी जिलों के जिलाधिकारियों को आदेश भेजा गया था।
यह भी पढ़ें – Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में बड़ी कार्रवाई, हथियारों की खेप के साथ एक गिरफ्तार
उत्तराखंड में भी छुट्टी
बता दें कि यूपी सरकार से पहले उत्तराखंड सरकार ने भी दिवाली के अगले दिन सरकारी कर्मचारियों को छुट्टी दे दी है। पुष्कर धामी सरकार ने भी पहले 31 अक्टूबर के लिए दिवाली की छुट्टी घोषित की थी, फिर बाद में इसे 1 नवंबर तक बढ़ा दिया था। इसके बाद अगले दिन शनिवार और रविवार है। ऐसे में कर्मचारियों को करीब 4 दिन की छुट्टी मिल गई है।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community