अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने देश के सर्वोच्च पुरस्कार से भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सम्मानित किया है। यह पुरस्कार प्रधानमंत्री की ओर से अमेरिका में भारतीय राजदूत ने स्वीकार किया। इसके अलावा जापान के पूर्व पीएम और ऑस्ट्रिया के पीएम को भी इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
विदेश मंत्रालय ने इस विषय में एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की है। इसमें बताया गया है कि अमेरिका द्वारा पीएम मोदी को दिया गया ‘लीजन ऑफ मेरिट’ सम्मान उनकी नेतृत्व क्षमता, भारत को वैश्विक शक्ति बनाने के उनके प्रयत्नों और भारत-अमेरिका के संबंधों को मजबूत करने और वैश्विक शांति-समृद्धि के लिए किये जा रहे उनके प्रयासों के अनुरूप दिया गया है।
I am deeply honoured to be awarded the Legion of Merit by @POTUS @realDonaldTrump. It recognises the efforts of the people of India & the US to improve bilateral ties, reflected in the bipartisan consensus in both countries about the Indo-US Strategic Partnership.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 22, 2020
‘लीजन ऑफ मेरिट’ पुरस्कार का क्या है महत्व?
‘लीजन ऑफ मेरिट’ अमेरिका का सर्वोच्च सैन्य पदक है। 20 जुलाई, 1942 को अमेरिकी संसद द्वारा यह पुरस्कार देने की शुरूआत की गई थी। इस पुरस्कार के अंतर्गत अमेरिकी सेना, विदेशी सैन्य सदस्यों और राजनीतिक प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाता है। यह एक पांच किरणों वाला सफेद क्रॉस है जो लाल रंग से धारित है। इसमें श्वेत सितारों वाली नीले केंद्र के साथ एक हरे रंग की पुष्प आकृति है।
मोदी-ट्रंप की मैत्री रही चर्चा में…
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मैत्री हमेशा चर्चा में रही। दोनों नेताओं ने दोनों देशों के बीच सामरिक, आर्थिक साझेदारी के अवसरों को तलाशा और उसे प्रशस्त किया। इन दोनों ही नेताओं ने ‘हाउडी मोदी’ और ‘नमस्ते ट्रंप’ जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से विश्व में दोनों देशों की प्रतिबद्धताओं को दर्शाया था। डोनाल्ड ट्रंप का कार्यकाल 20 जनवरी 2020 को समाप्त हो रहा है। इसके बाद जो बाइडेन अमेरिका के राष्ट्रपति होंगे।
Join Our WhatsApp Community