अफगानिस्तान के काबुल हवाई अड्डे पर बीते वर्ष हुए आतंकी हमले के जिम्मेदारों तक पहुंचने के लिए अमेरिका ने इनाम का ऐलान किया है। अमेरिका के रिवार्ड्स फॉर जस्टिस (आरएफजे) विभाग ने अधिसूचना जारी कर आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट-खुरासन (आईएसआईएस-के) सरगना सनाउल्ला गफ्फारी और काबुल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुए आतंकी हमले के लिए जिम्मेदार लोगों की सूचना देने पर एक करोड़ अमेरिकी डॉलर का पुरस्कार देने की घोषणा की है।
कौन है गफ्फारी?
- इस अधिसूचना के मुताबिक आईएसआईएस-के का नेतृत्व इस समय गफ्फारी के पास है।
- 1994 में अफगानिस्तान में जन्मा गफ्फारी पूरे अफगानिस्तान में आईएसआईएस-के के सभी अभियानों को मंजूरी देता है, साथ ही वह इन अभियानों को मूर्त रूप देने के लिए जरूरी धनराशि का प्रबंध करता है।
- अधिसूचना के मुताबिक आईएसआईएस-के पहले ही अमेरिका द्वारा प्रतिबंधित संगठन है और काबुल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 26 अगस्त, 2021 को हमले के बाद इसी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी।
- इस हमले में 13 अमेरिकी सैनिकों सहित 185 लोग मारे गए थे।गफ्फारी को जून 2020 में आईएसआईएस-के का नेतृत्व सौंपा गया था।
- अधिसूचना के मुताबिक आईएसआईएस-के का नेतृत्व सौंपे जाते समय गफ्फारी को अनुभवी सैन्य नेतृत्व कर्ता बताए जाने के साथ उसे काबुल में आईएसआईएस-के का शेर बताया गया था।
- वह आतंक की कई प्रमुख घटनाओं का हिस्सा रहा है। इनमें आईएसआईएस-के द्वारा चलाए गए गुरिल्ला अभियान शामिल हैं। गफ्फारी कई जटिल आत्मघाती हमलों की साजिश का भी हिस्सा रहा है।