दक्षिणी ब्राजील (Southern Brazil) के पर्यटक शहर ग्रैमाडो (Tourist City Gramado) में 10 यात्रियों (Passengers) को ले जा रहा एक छोटा विमान (Plane) दुकानों से टकराने के बाद दुर्घटनाग्रस्त (Crash) हो गया। नागरिक (Civilian) और रक्षा अधिकारियों (Defense Officials) ने सभी यात्रियों के मारे जाने की आशंका जताई है। घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है।
रियो ग्रांडे डो सुल राज्य के सार्वजनिक सुरक्षा कार्यालय के अनुसार, विमान कथित तौर पर पहले एक इमारत की चिमनी से टकराया फिर एक घर की दूसरी मंजिल को तोड़ते हुए एक फर्नीचर की दुकान में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे के बाद विमान का मलबा पास के एक सराय तक भी पहुंचा।
यह भी पढ़ें – Weather Update: दिल्ली समेत कई राज्यों में ठंड के साथ बारिश, जानें कहां बदला मौसम
इलाके के अधिकारियों ने बताया कि इस दुर्घटना में अब तक 15 लोगों को शहर के अस्पताल में ले जाया गया है। इनमें ज्यादातर लोग दुर्घटना के बाद लगी आग और उसके धुएं में दम घुटने से पीड़ित थे।
वहीं शहर के गवर्नर एडुआर्डो लेइट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “दुर्भाग्य से, शुरुआती रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि विमान में सवार लोग जीवित नहीं बचे। मौके पर राहत एवं बचाव कार्य किया जा रहा है।”
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community